मधेपुरा। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव सहित लॉकडाउन का पालन करवाने एवं बाहर से आए लोगों की पहचान कर समय से चिकित्सकीय जांच कराने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र में दो सामुदायिक क्वारंटाइन केन्द्र बनाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एसजेड हसन के निर्देशानुसार प्रखंड अंतर्गत नरदह पंचायत के नया टोला स्थित वासुदेव प्लस टू उच्च विद्यालय एवं पंचायत सरकार भवन नरदह में सामुदायिक क्वारंटाइन भवन ने कार्य करना आरंभ कर दिया। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरैनी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सामुदायिक क्वारंटाइन भवन में बाहर से आए लोगों के इलाज सहित रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था प्रशासनिक स्तर से की जाएगी।
रेलवे ट्रैक की नियमित रूप से करें सफाई : एडीआरएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस