संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): सरकार द्वारा 03 माह तक उज्ज्वला योजना के लाभुकों को मुफ्त गैस देने की घोषणा के बाद गैस कार्यालय पर धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शारदा गैस एजेंसी कार्यालय पर कई लाभुक कतार में खड़े दिखाई दिए। पूछने पर लाभुकों ने बताया कि वह सभी दूर दूर से गैस लेने वहां पहुंचे हैं। बताया कि गैस लेने के लिए मोबाइल से ओटीपी की जानकारी वितरक को देनी पड़ती है इस कारण लंबे समय तक कतार में खड़े रहने होते हैं। उधर ग्रामीण गैस वितरक ललन कुमार ने बताया कि लोग जानकारी के अभाव में गैस लेने गोदाम तक पहुंच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाभुकों को गैस उनके घर पर मिलेगी। बताया कि गैस वितरण करने गांव में घूमने वाली गाड़ी पर अलग से लोग रहेंगे जो उज्ज्वला योजना के लाभुकों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। गैस लेने के लिए लोगों को पहले निर्धारित राशि देनी पड़ेगी। कहा कि गैस गोदाम पर भीड़ लगने से शारीरिक दूरी का पालन संभव नहीं हो सकेगा, इसलिए सभी लाभुकों को अपने-अपने घरों पर ही रहने की जरूरत है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस