Relationship: आपका पार्टनर प्यार में दे रहा है धोखा तो ऐसे लगाएं पता

कोई भी रिश्ता प्यार, विश्वास और आपसी सामंजस्य पर ही टिका होता है. अक्सर ऐसा होता है कि लोग रिलेशनशिप शुरू तो करते हैं, लेकिन वह ज्यादा चल नहीं पाता है. कभी ऐसा होता है कि कपल्स के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग नहीं होती तो कभी कपल्स के बीच किसी बात पर लड़ाई हो जाती है.

लेकिन इसके अलावा कुछ कपल्स ऐसे भी होते हैं, जिनके बीच सब कुछ सही चलता रहता है लेकिन फिर भी उनमें से कोई एक धोखा देकर आगे बढ़ जाता है. आपके पार्टनर का धोखा देना किसी के लिए बहुत ही दर्दनाक होता है. ऐसे में हर किसी को इस बात की चिंता रहती है कि कहीं उसका पार्टनर उसे धोखा न दे दे. रिलेशनशिप में हर कोई यही उम्मीद करता है कि उसका पार्टनर उसे खूब सारा प्यार करे और उसका ख्याल रखे.
आपको नजरअंदाज करना
अगर आपका पार्टनर आपकी किसी भी बात को सीरियस नही ले रहा है या आपकी किसी सही बात को भी नही मान रहा है या उस काम को जानबूझकर करने लगा है जो आपको पसन्द न हो या अपनी गलतियों को नही मान रहा है या अपनी गलतियों में सुधार नही कर रहा है या अपनी गलतियों से जुडी किसी बात का जवाब नही दे रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका पार्टनर आपको नजरअंदाज कर रहा है.
आमतौर पर एक रिलेशनशिप में कुछ वक्त बीतने के बाद लोग खुद पर थोड़ा ध्यान देना कम कर देते हैं. इसके पीछे धारणा होती है कि अब तो शादी हो चुकी है या फिर अब तो उनका पार्टनर मिल गया है. अब क्या सजना-संवरना. इसलिए लोग खुद पर ध्यान देना बंद कर देते हैं. ऐसे में अगर आपका पार्टनर अचानक से खुद को लेकर बहुत ज्यादा सजग रहने लगे तो फिर सोचने की जरूरत है.
किसी भी शख्स से जुड़ना या प्यार करने में ऐसे लोग जल्दी जुड़ जाते हैं जो काफी ज्यादा इमोश्नल होते हैं. लेकिन वहीं, जिन लोगों में इमोशन्स नहीं होते वो लोग अक्सर प्यार करने से भी दूर ही रहते हैं. ऐसे लोगों को किसी से जल्दी जुड़ाव नहीं होता और ये किसी को भी आसानी से अपने से दूर कर सकते है. यानी कि ऐसे लोग जल्दी किसी को भी धोखा दे सकते हैं. अगर आप किसी ऐसे शख्स से जुड़ने जा रहे हैं जो आपकी भावनाओं को ना समझता हो तो आप ऐसे इंसान से दूर रहने की कोशिश करें नहीं तो आपको धोखा भी मिल सकता है.
अगर वह किसी और लड़की के रिलेशनशिप में है तो वह आपको कभी भी फ़ोन नहीं दिखायेगा. वह अपने फ़ोन से कोई कॉल रिकॉर्ड, मैसेज या फेसबुक, व्हाट्सप्प चैट नहीं पड़ने देता तो समझिये वह आपसे कुछ न कुछ छुपा रहा है.
अगर आप किसी के साथ प्यार में पागल होने जा रहे हैं तो कई बातों का ध्यान रखना आपके लिए काफी जरूरी हो जाता है. आप जिस इंसान के साथ जुड़ने जा रहे हैं अगर वो आपके साथ होने के बाद भी सिर्फ सोशल मीजिया पर ही लगा रहता है तो ऐसा शख्स का आपसे जुड़ना काफी मुश्किल हो जाता है. भविष्य में अगर आप उससे अपने प्यार का इजहार करेंगे भी तो वो आपकी भावनाओं को समझने में असफल रहेगा और आपको नजरअंदाज कर देगा.
अगर आपका पार्टनर ऑफिस के दौरान कॉल्स को ज्यादा अवॉयड करता हो और मैसेजस में ज्यादा जवाब दिए जाते हैं तो भी ये रिश्ते के लिए बुरा संकेत हो सकता है. हालांकि ऐसा भी है कि कई बार में काम में व्यस्त होने की वजह से भी लोग कॉल्स आंसर नहीं कर पाते हैं.
अगर इन दिनों आपका पल-पल में प्लान बदलने लगा हो तो भी ये संकेत समझा जा सकता है कि पार्टनर चीटिंग कर रहा हो. जैसे मान लीजिए कि अगर आपके साथी ने कहा कि वो किसी दोस्त की पार्टी में जा रहे हैं लेकिन अचानक से आपको मालूम पड़े कि ऐसी तो कोई पार्टी ही नहीं थी.
किसी ने सही कहा है की जो लोग आखो से आखे मिला कर बात करते है उनके मन मे कुछ नही रहता है और जो लोग आखो से आखे मिला कर बात नही करते उनके मन मे चोर होता है. अगर आपको जानना है की आपका पति आपको लेकर कितना फिक्रमंद है, तो ध्यान दे की जब आपका पति आपसे बात करते है तो क्या वो आखो मे आखे देख कर बात करते है. ऐसे मे आपको अपने पति के बारे मे सब कुछ पता चल जाएगा.
Success Mantra: पर्सनालिटी में अगर ये बात नहीं है, तो बड़ी मुश्किल से मिलती है सफलता

अन्य समाचार