लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार सरकार ने कालाबाजारी को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. 50 से अधिक दुकानों को सील कर लिया गया है. बता दें कि मोतिहारी में सबसे अधिक 17, मुजफ्फरपुर में 13, दरभंगा और बेतिया में 6 - 6 सरकारी राशन दुकानों को सील किया गया है. सभी दुकानों में कालाबाजारी करने और तय समय पर राशन नहीं बांटने का आरोप था.
खाद्य सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि सभी जिलों के डीएम और एसपी को इन दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पंकज कुमार पाल ने बताया सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले सभी डीलरों पर कठोर अपराधिक, विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytJT028rwxWyo(){var p = new YT.Player("div_JT028rwxWyo", {height: document.getElementById("div_JT028rwxWyo").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_JT028rwxWyo").offsetWidth,videoId: "JT028rwxWyo"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytJT028rwxWyo");
उन्होंने आगे कहा कि उन सभी दुकानों को सील कर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की गई है जो सामानों की कालाबाजारी करते थे उन्होंने बताया कि जो भी इस विकट परिस्थिति में अनाज की कालाबाजारी करेगा उस पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई साथ-साथ की जाएगी.
function ytEm5jSVXlEv4(){var p = new YT.Player("div_Em5jSVXlEv4", {height: document.getElementById("div_Em5jSVXlEv4").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_Em5jSVXlEv4").offsetWidth,videoId: "Em5jSVXlEv4"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytEm5jSVXlEv4");
खाद्य सचिव ने बताया कि सभी संबंधित दुकानों को सील कर उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है. सील दुकानों के लाभुकों को बगल के पीडीएस से राशन मुहैया कराई जा रही है. इसके अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग नए राशन कार्ड धारकों को भी जोड़ने में जुटा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में जो भी राशन कार्ड का आवेदन रद्द हुआ है. उसकी जांच की जा रही है.