बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला स्थित कसाई मुहल्ला से एसपीसीए की टीम ने छापेमारी करते हुए चार बछड़ों को बूचड़खाने से बरामद किया है। निरीक्षक के अनुसार बरामद किए गए सभी बछड़े बिल्कुल खास्ता हाल थे। सभी बछड़ों को बरामद करने के बाद आदर्श गोशाला में देखभाल के लिए सुरक्षित भेज दिया गया। इस मामले में 11 व्यक्तियों के खिलाफ नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पशु क्रूरता की देखरेख कर रहे अधिकारियों को खलासी मुहल्ला में अवैध रूप से बछड़ों को कत्लखाने में मौजूद होने की जानकारी मिली थी। स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई छापेमारी खलासी मुहल्ला के एक बूचड़खाने से चार बछड़ों को टीम द्वारा बरामद किया गया। सभी बछड़ों की स्थिति देखने से प्रतीत होता था कि उन्हें कई दिनों से भूखे प्यासे रखा गया था। इस संबंध में पूछताछ के क्रम में कोई वैध कागजात नहीं दिखाए जाने के बाद सभी बछड़ों को जब्त करते हुए उन्हें शहर के आदर्श गोशाला देखरेख के लिए भेज दिया गया। टीम द्वारा ली गई जानकारी के अनुसार स्थानीय 11 नामजदों द्वारा पशुओं की अवैध रूप से तस्करी करते हुए कलखाने पहुंचाने का काम किया जाता है। नामजदों की खोजबीन के क्रम में सभी मौके से फरार मिले। प्राथमिकी दर्ज कर उनकी खोजबीन में पुलिस छापेमारी कर रही है।
बुकिग काउंटर बंद, ऑनलाइन शुरू हुई टिकटों की बुकिग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस