14 नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के दौरान मौत, शिक्षक संघों की न्याय की गुहार




शिक्षकों की समस्या को लेकर और बिहार सरकार की नीति को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। संघ का कहना है कि बिहार सरकार को लगता है कि हम लोग इस राज्य के निवासी और कर्मी नहीं है। सरकार इस कोरोना संकट में भी शिक्षकों का वेतन बंद किए जाने को लेकर टीचरों में खासा नाराजगी बनी हुई है।
परिवर्तन कारी शिक्षक संघ ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना संकट में वे सभी लोग लोगों की मदद कर रहे हैं। सरकार के आदेश पर सभी शिक्षक काम कर रहे हैं, फिर उन लोगों का वेतन बंद क्यों किया गया है। बिहार सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुए सभी हड़ताली नियोजित शिक्षकों का वेतन फरवरी माह से ही बंद कर दिया है।

अन्य समाचार