कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 12 लाख के पार पहुंच गया है. इस महामारी के कारण 69 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वही करीब 2 लाख लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
भारत की बात करें तो यहां कोरोना वायरस मामलों की संख्या 4067 हो गई है. देश में अब तक 109 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. वहीं 292 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है, जिसका आज 13वां दिन है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़ी हर अपडेट यहां
Coronavirus Live Updates:
- ANI (@ANI) April 6, 2020 यूपी में CoronaVirus की कुल संख्या 305 है और इस 305 में कल से लेकर आज तक 27 केस हैं. 27 केस में 21 केस तबलीगी जमात के हैं. 305 केस में 159 केस तबलीगी जमात के हैं: अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी, लखनऊ. - ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2020 अस्पताल के कुल 42 डॉक्टरों और 50 अन्य मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन में रखा गया है, क्योंकि यहां एक दुर्घटना में घायल हुए मरीज का इलाज किया जा रहा था, COVID-19 के लिए उसे पॉजिटिव पाया गया:जितेंद्र भावलकर, डीन,डॉ डी.वाई. पाटिल मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और अनुसंधान केंद्र,पुणे महाराष्ट्र. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान सरकार ने Jio चैट पर अपना आधिकारिक चैनल "RajConecT" लॉन्च किया. हाइड्रो क्लोरोक्वीन हैल्थकेयर वर्कर्स को दिया जा रहा है. ये इलाज कर सकता है क्या, इस पर काम चल रहा है. इसके संबंध में सीमित एवीडेंस हैं. हर एक दवा के साइड इफेक्ट होते हैं, इसलिए जरूरी है कि तकनीकी निर्देश को माने. राज्यों के लिए नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 1100 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं. साथ ही आज 3000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि भी जारी की गई है: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR ने बताया कि 5 लाख PPE किट का ऑर्डर कर दिया गया है, जिसमें से 2.5 लाख 8-9 अप्रैल तक आ जाएंगी. गृह मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया लॉकडाउन को ठीक तरीके से लागू किया जा रहा है. जरूरी सामग्री को छूट दी गई है और ऑक्सीजन को लेकर निर्देश राज्यों को जारी किए गए हैं. तबलीगी जमात 25,500 से ज्यादा को क्वारंटाइन किया और हरियाणा के पांच गांव को सील किया है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा 14 को लॉक डाउन खुलेगा या नहीं, इसके बारे में बता नहीं सकते. प्रदेश में संवेदनशीलता बढ़ गई है. रोज के रोज काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में कुल 305 कोरोना पोजिटिव केस हैं, जिसमें 159 तबलीगी जमात से हैं. पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों / टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन किया: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय. - ANI (@ANI) April 6, 2020 स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 693 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं. पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 PM मोदी ने की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत PM COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रेरित, दृढ़ और सतर्क रहने के महत्व को रेखांकित किया. मंत्रियों को राज्य और जिला प्रशासन के संपर्क में रहना चाहिए, आकस्मिक समस्याओं का समाधान प्रदान करना चाहिए; जिला स्तरीय सूक्ष्म योजनाएं तैयार करें- PM पीएम ने संबंधित मंत्रालयों से निरंतर निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि गरीब कल्याण योजना के लाभ सहज तरीके से लाभार्थियों तक पहुंचते रहें. पीएम ने मंत्रियों से ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रास रूट संस्थानों में आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए कहा. मंडियों से किसानों को जोड़ने के लिए ऐप आधारित कैब सेवाओं की तर्ज पर 'ट्रक एग्रीगेटर्स' जैसे अभिनव समाधानों का उपयोग करें. लॉकडाउन उपायों और सामाजिक दूरी के मानदंडों को सही से पूरा करने की जरूरत है; लॉकडाउन समाप्त होने के बाद प्रत्येक मंत्रालय के लिए दस मुख्य निर्णयों और दस प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करें: पीएम मंत्रालयों को एक व्यापार निरंतरता योजना तैयार करनी चाहिए और युद्धस्तर पर COVID-19 के आर्थिक प्रभाव से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. संकट का यह समय मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और अन्य देशों की निर्भरता को कम करने का एक अवसर भी है: पीएम मंत्रियों ने महामारी के प्रभाव से निपटने में चुनौतियों का सामना करने के लिए उठाए गए कदमों पर पीएम को प्रतिक्रिया प्रदान दी. अनेक सांसदों ने अपने सांसद निधि से 1 करोड़ देने की पहल की थी. अब एमपी लैड (सांसद निधि) को 2 साल के लिए स्थगित किया जाएगा और उनके 10 करोड़ रुपए देश के कंसोलिडेटेड फंड में जाएंगे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल ने भी स्वेच्छा से 30% वेतन कम सैलरी लेने की मनसा जाहिर की है. वो भी अब 30% कम सैलरी लेंगे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद अधिनियम के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी दी. 30 फीसदी कम होगी सांसद और मंत्रियों की सैलरी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन तबलिगी जमात के मौलाना साद को दूसरा नोटिस जारी किया. पहले नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर जारी किया दूसरा नोटिस,रविवार को क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मरकज में तकरीबन 6 घंटों तक पड़ताल की, बताया जा रहा है कि पुलिस को मरकज से 2 सूटकेस भरकर दस्तावेज मिले हैं, सूत्रों के मुताबिक दस्तावेज फाइनेंस और प्रोपर्टी से जुड़े हैं, लेकिन उर्दू में है इसलिए क्राइम ब्रांच उर्दू भाषा के जानकारों की मदद ले रही है. बलूचिस्तान में डॉक्टरों ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट न मिलने के कारण पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 2000 बेड की क्षमता वाला लोक नायक अस्पताल (जिसमें जी.बी. पंत अस्पताल भी शामिल है) और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जिसमें 450 बेड की सुविधा है, इनको अब केवल कोरोना वायरस मामलों के लिए इस्तमाल किया जाएगा. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कोविड़-19 से सामना करने में हो रही परेशानी के बारे में बताया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ओडिशा सरकार कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भुवनेश्वर में 500 बेड वाला अस्पताल, 20-बेड के आईसीयू सुविधा के साथ तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ अपनाई जा रही घरेलू रणनीति पर की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई चल रही है. देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई जारी रहेगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कर्नाटक में आज 12 केस दर्ज हुए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 163 हो गई है. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को आज राशन बांटा. संजय सिंह ने कहा कि 3500 पैकेट बांटे जा चुके हैं और आज 5000 पैकेट बांटे जाएंगे. हमारा उद्देश्य 25 हजार लोगों तक राशन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट कर दी है और मैं दूसरों से मदद ले रहा हूं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2020 अस्पताल के कुल 42 डॉक्टरों और 50 अन्य मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन में रखा गया है, क्योंकि यहां एक दुर्घटना में घायल हुए मरीज का इलाज किया जा रहा था, COVID-19 के लिए उसे पॉजिटिव पाया गया:जितेंद्र भावलकर, डीन,डॉ डी.वाई. पाटिल मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और अनुसंधान केंद्र,पुणे महाराष्ट्र. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान सरकार ने Jio चैट पर अपना आधिकारिक चैनल "RajConecT" लॉन्च किया. हाइड्रो क्लोरोक्वीन हैल्थकेयर वर्कर्स को दिया जा रहा है. ये इलाज कर सकता है क्या, इस पर काम चल रहा है. इसके संबंध में सीमित एवीडेंस हैं. हर एक दवा के साइड इफेक्ट होते हैं, इसलिए जरूरी है कि तकनीकी निर्देश को माने. राज्यों के लिए नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 1100 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं. साथ ही आज 3000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि भी जारी की गई है: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR ने बताया कि 5 लाख PPE किट का ऑर्डर कर दिया गया है, जिसमें से 2.5 लाख 8-9 अप्रैल तक आ जाएंगी. गृह मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया लॉकडाउन को ठीक तरीके से लागू किया जा रहा है. जरूरी सामग्री को छूट दी गई है और ऑक्सीजन को लेकर निर्देश राज्यों को जारी किए गए हैं. तबलीगी जमात 25,500 से ज्यादा को क्वारंटाइन किया और हरियाणा के पांच गांव को सील किया है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा 14 को लॉक डाउन खुलेगा या नहीं, इसके बारे में बता नहीं सकते. प्रदेश में संवेदनशीलता बढ़ गई है. रोज के रोज काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में कुल 305 कोरोना पोजिटिव केस हैं, जिसमें 159 तबलीगी जमात से हैं. पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों / टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन किया: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय. - ANI (@ANI) April 6, 2020 स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 693 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं. पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 PM मोदी ने की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत PM COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रेरित, दृढ़ और सतर्क रहने के महत्व को रेखांकित किया. मंत्रियों को राज्य और जिला प्रशासन के संपर्क में रहना चाहिए, आकस्मिक समस्याओं का समाधान प्रदान करना चाहिए; जिला स्तरीय सूक्ष्म योजनाएं तैयार करें- PM पीएम ने संबंधित मंत्रालयों से निरंतर निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि गरीब कल्याण योजना के लाभ सहज तरीके से लाभार्थियों तक पहुंचते रहें. पीएम ने मंत्रियों से ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रास रूट संस्थानों में आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए कहा. मंडियों से किसानों को जोड़ने के लिए ऐप आधारित कैब सेवाओं की तर्ज पर 'ट्रक एग्रीगेटर्स' जैसे अभिनव समाधानों का उपयोग करें. लॉकडाउन उपायों और सामाजिक दूरी के मानदंडों को सही से पूरा करने की जरूरत है; लॉकडाउन समाप्त होने के बाद प्रत्येक मंत्रालय के लिए दस मुख्य निर्णयों और दस प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करें: पीएम मंत्रालयों को एक व्यापार निरंतरता योजना तैयार करनी चाहिए और युद्धस्तर पर COVID-19 के आर्थिक प्रभाव से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. संकट का यह समय मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और अन्य देशों की निर्भरता को कम करने का एक अवसर भी है: पीएम मंत्रियों ने महामारी के प्रभाव से निपटने में चुनौतियों का सामना करने के लिए उठाए गए कदमों पर पीएम को प्रतिक्रिया प्रदान दी. अनेक सांसदों ने अपने सांसद निधि से 1 करोड़ देने की पहल की थी. अब एमपी लैड (सांसद निधि) को 2 साल के लिए स्थगित किया जाएगा और उनके 10 करोड़ रुपए देश के कंसोलिडेटेड फंड में जाएंगे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल ने भी स्वेच्छा से 30% वेतन कम सैलरी लेने की मनसा जाहिर की है. वो भी अब 30% कम सैलरी लेंगे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद अधिनियम के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी दी. 30 फीसदी कम होगी सांसद और मंत्रियों की सैलरी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन तबलिगी जमात के मौलाना साद को दूसरा नोटिस जारी किया. पहले नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर जारी किया दूसरा नोटिस,रविवार को क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मरकज में तकरीबन 6 घंटों तक पड़ताल की, बताया जा रहा है कि पुलिस को मरकज से 2 सूटकेस भरकर दस्तावेज मिले हैं, सूत्रों के मुताबिक दस्तावेज फाइनेंस और प्रोपर्टी से जुड़े हैं, लेकिन उर्दू में है इसलिए क्राइम ब्रांच उर्दू भाषा के जानकारों की मदद ले रही है. बलूचिस्तान में डॉक्टरों ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट न मिलने के कारण पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 2000 बेड की क्षमता वाला लोक नायक अस्पताल (जिसमें जी.बी. पंत अस्पताल भी शामिल है) और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जिसमें 450 बेड की सुविधा है, इनको अब केवल कोरोना वायरस मामलों के लिए इस्तमाल किया जाएगा. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कोविड़-19 से सामना करने में हो रही परेशानी के बारे में बताया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ओडिशा सरकार कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भुवनेश्वर में 500 बेड वाला अस्पताल, 20-बेड के आईसीयू सुविधा के साथ तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ अपनाई जा रही घरेलू रणनीति पर की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई चल रही है. देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई जारी रहेगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कर्नाटक में आज 12 केस दर्ज हुए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 163 हो गई है. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को आज राशन बांटा. संजय सिंह ने कहा कि 3500 पैकेट बांटे जा चुके हैं और आज 5000 पैकेट बांटे जाएंगे. हमारा उद्देश्य 25 हजार लोगों तक राशन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट कर दी है और मैं दूसरों से मदद ले रहा हूं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान सरकार ने Jio चैट पर अपना आधिकारिक चैनल "RajConecT" लॉन्च किया. हाइड्रो क्लोरोक्वीन हैल्थकेयर वर्कर्स को दिया जा रहा है. ये इलाज कर सकता है क्या, इस पर काम चल रहा है. इसके संबंध में सीमित एवीडेंस हैं. हर एक दवा के साइड इफेक्ट होते हैं, इसलिए जरूरी है कि तकनीकी निर्देश को माने. राज्यों के लिए नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 1100 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं. साथ ही आज 3000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि भी जारी की गई है: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR ने बताया कि 5 लाख PPE किट का ऑर्डर कर दिया गया है, जिसमें से 2.5 लाख 8-9 अप्रैल तक आ जाएंगी. गृह मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया लॉकडाउन को ठीक तरीके से लागू किया जा रहा है. जरूरी सामग्री को छूट दी गई है और ऑक्सीजन को लेकर निर्देश राज्यों को जारी किए गए हैं. तबलीगी जमात 25,500 से ज्यादा को क्वारंटाइन किया और हरियाणा के पांच गांव को सील किया है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा 14 को लॉक डाउन खुलेगा या नहीं, इसके बारे में बता नहीं सकते. प्रदेश में संवेदनशीलता बढ़ गई है. रोज के रोज काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में कुल 305 कोरोना पोजिटिव केस हैं, जिसमें 159 तबलीगी जमात से हैं. पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों / टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन किया: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय. - ANI (@ANI) April 6, 2020 स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 693 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं. पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 PM मोदी ने की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत PM COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रेरित, दृढ़ और सतर्क रहने के महत्व को रेखांकित किया. मंत्रियों को राज्य और जिला प्रशासन के संपर्क में रहना चाहिए, आकस्मिक समस्याओं का समाधान प्रदान करना चाहिए; जिला स्तरीय सूक्ष्म योजनाएं तैयार करें- PM पीएम ने संबंधित मंत्रालयों से निरंतर निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि गरीब कल्याण योजना के लाभ सहज तरीके से लाभार्थियों तक पहुंचते रहें. पीएम ने मंत्रियों से ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रास रूट संस्थानों में आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए कहा. मंडियों से किसानों को जोड़ने के लिए ऐप आधारित कैब सेवाओं की तर्ज पर 'ट्रक एग्रीगेटर्स' जैसे अभिनव समाधानों का उपयोग करें. लॉकडाउन उपायों और सामाजिक दूरी के मानदंडों को सही से पूरा करने की जरूरत है; लॉकडाउन समाप्त होने के बाद प्रत्येक मंत्रालय के लिए दस मुख्य निर्णयों और दस प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करें: पीएम मंत्रालयों को एक व्यापार निरंतरता योजना तैयार करनी चाहिए और युद्धस्तर पर COVID-19 के आर्थिक प्रभाव से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. संकट का यह समय मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और अन्य देशों की निर्भरता को कम करने का एक अवसर भी है: पीएम मंत्रियों ने महामारी के प्रभाव से निपटने में चुनौतियों का सामना करने के लिए उठाए गए कदमों पर पीएम को प्रतिक्रिया प्रदान दी. अनेक सांसदों ने अपने सांसद निधि से 1 करोड़ देने की पहल की थी. अब एमपी लैड (सांसद निधि) को 2 साल के लिए स्थगित किया जाएगा और उनके 10 करोड़ रुपए देश के कंसोलिडेटेड फंड में जाएंगे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल ने भी स्वेच्छा से 30% वेतन कम सैलरी लेने की मनसा जाहिर की है. वो भी अब 30% कम सैलरी लेंगे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद अधिनियम के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी दी. 30 फीसदी कम होगी सांसद और मंत्रियों की सैलरी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन तबलिगी जमात के मौलाना साद को दूसरा नोटिस जारी किया. पहले नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर जारी किया दूसरा नोटिस,रविवार को क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मरकज में तकरीबन 6 घंटों तक पड़ताल की, बताया जा रहा है कि पुलिस को मरकज से 2 सूटकेस भरकर दस्तावेज मिले हैं, सूत्रों के मुताबिक दस्तावेज फाइनेंस और प्रोपर्टी से जुड़े हैं, लेकिन उर्दू में है इसलिए क्राइम ब्रांच उर्दू भाषा के जानकारों की मदद ले रही है. बलूचिस्तान में डॉक्टरों ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट न मिलने के कारण पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 2000 बेड की क्षमता वाला लोक नायक अस्पताल (जिसमें जी.बी. पंत अस्पताल भी शामिल है) और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जिसमें 450 बेड की सुविधा है, इनको अब केवल कोरोना वायरस मामलों के लिए इस्तमाल किया जाएगा. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कोविड़-19 से सामना करने में हो रही परेशानी के बारे में बताया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ओडिशा सरकार कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भुवनेश्वर में 500 बेड वाला अस्पताल, 20-बेड के आईसीयू सुविधा के साथ तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ अपनाई जा रही घरेलू रणनीति पर की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई चल रही है. देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई जारी रहेगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कर्नाटक में आज 12 केस दर्ज हुए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 163 हो गई है. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को आज राशन बांटा. संजय सिंह ने कहा कि 3500 पैकेट बांटे जा चुके हैं और आज 5000 पैकेट बांटे जाएंगे. हमारा उद्देश्य 25 हजार लोगों तक राशन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट कर दी है और मैं दूसरों से मदद ले रहा हूं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR ने बताया कि 5 लाख PPE किट का ऑर्डर कर दिया गया है, जिसमें से 2.5 लाख 8-9 अप्रैल तक आ जाएंगी. गृह मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया लॉकडाउन को ठीक तरीके से लागू किया जा रहा है. जरूरी सामग्री को छूट दी गई है और ऑक्सीजन को लेकर निर्देश राज्यों को जारी किए गए हैं. तबलीगी जमात 25,500 से ज्यादा को क्वारंटाइन किया और हरियाणा के पांच गांव को सील किया है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा 14 को लॉक डाउन खुलेगा या नहीं, इसके बारे में बता नहीं सकते. प्रदेश में संवेदनशीलता बढ़ गई है. रोज के रोज काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में कुल 305 कोरोना पोजिटिव केस हैं, जिसमें 159 तबलीगी जमात से हैं. पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों / टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन किया: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय. - ANI (@ANI) April 6, 2020 स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 693 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं. पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 PM मोदी ने की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत PM COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रेरित, दृढ़ और सतर्क रहने के महत्व को रेखांकित किया. मंत्रियों को राज्य और जिला प्रशासन के संपर्क में रहना चाहिए, आकस्मिक समस्याओं का समाधान प्रदान करना चाहिए; जिला स्तरीय सूक्ष्म योजनाएं तैयार करें- PM पीएम ने संबंधित मंत्रालयों से निरंतर निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि गरीब कल्याण योजना के लाभ सहज तरीके से लाभार्थियों तक पहुंचते रहें. पीएम ने मंत्रियों से ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रास रूट संस्थानों में आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए कहा. मंडियों से किसानों को जोड़ने के लिए ऐप आधारित कैब सेवाओं की तर्ज पर 'ट्रक एग्रीगेटर्स' जैसे अभिनव समाधानों का उपयोग करें. लॉकडाउन उपायों और सामाजिक दूरी के मानदंडों को सही से पूरा करने की जरूरत है; लॉकडाउन समाप्त होने के बाद प्रत्येक मंत्रालय के लिए दस मुख्य निर्णयों और दस प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करें: पीएम मंत्रालयों को एक व्यापार निरंतरता योजना तैयार करनी चाहिए और युद्धस्तर पर COVID-19 के आर्थिक प्रभाव से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. संकट का यह समय मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और अन्य देशों की निर्भरता को कम करने का एक अवसर भी है: पीएम मंत्रियों ने महामारी के प्रभाव से निपटने में चुनौतियों का सामना करने के लिए उठाए गए कदमों पर पीएम को प्रतिक्रिया प्रदान दी. अनेक सांसदों ने अपने सांसद निधि से 1 करोड़ देने की पहल की थी. अब एमपी लैड (सांसद निधि) को 2 साल के लिए स्थगित किया जाएगा और उनके 10 करोड़ रुपए देश के कंसोलिडेटेड फंड में जाएंगे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल ने भी स्वेच्छा से 30% वेतन कम सैलरी लेने की मनसा जाहिर की है. वो भी अब 30% कम सैलरी लेंगे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद अधिनियम के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी दी. 30 फीसदी कम होगी सांसद और मंत्रियों की सैलरी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन तबलिगी जमात के मौलाना साद को दूसरा नोटिस जारी किया. पहले नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर जारी किया दूसरा नोटिस,रविवार को क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मरकज में तकरीबन 6 घंटों तक पड़ताल की, बताया जा रहा है कि पुलिस को मरकज से 2 सूटकेस भरकर दस्तावेज मिले हैं, सूत्रों के मुताबिक दस्तावेज फाइनेंस और प्रोपर्टी से जुड़े हैं, लेकिन उर्दू में है इसलिए क्राइम ब्रांच उर्दू भाषा के जानकारों की मदद ले रही है. बलूचिस्तान में डॉक्टरों ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट न मिलने के कारण पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 2000 बेड की क्षमता वाला लोक नायक अस्पताल (जिसमें जी.बी. पंत अस्पताल भी शामिल है) और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जिसमें 450 बेड की सुविधा है, इनको अब केवल कोरोना वायरस मामलों के लिए इस्तमाल किया जाएगा. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कोविड़-19 से सामना करने में हो रही परेशानी के बारे में बताया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ओडिशा सरकार कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भुवनेश्वर में 500 बेड वाला अस्पताल, 20-बेड के आईसीयू सुविधा के साथ तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ अपनाई जा रही घरेलू रणनीति पर की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई चल रही है. देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई जारी रहेगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कर्नाटक में आज 12 केस दर्ज हुए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 163 हो गई है. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को आज राशन बांटा. संजय सिंह ने कहा कि 3500 पैकेट बांटे जा चुके हैं और आज 5000 पैकेट बांटे जाएंगे. हमारा उद्देश्य 25 हजार लोगों तक राशन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट कर दी है और मैं दूसरों से मदद ले रहा हूं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 693 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं. पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 PM मोदी ने की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत PM COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रेरित, दृढ़ और सतर्क रहने के महत्व को रेखांकित किया. मंत्रियों को राज्य और जिला प्रशासन के संपर्क में रहना चाहिए, आकस्मिक समस्याओं का समाधान प्रदान करना चाहिए; जिला स्तरीय सूक्ष्म योजनाएं तैयार करें- PM पीएम ने संबंधित मंत्रालयों से निरंतर निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि गरीब कल्याण योजना के लाभ सहज तरीके से लाभार्थियों तक पहुंचते रहें. पीएम ने मंत्रियों से ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रास रूट संस्थानों में आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए कहा. मंडियों से किसानों को जोड़ने के लिए ऐप आधारित कैब सेवाओं की तर्ज पर 'ट्रक एग्रीगेटर्स' जैसे अभिनव समाधानों का उपयोग करें. लॉकडाउन उपायों और सामाजिक दूरी के मानदंडों को सही से पूरा करने की जरूरत है; लॉकडाउन समाप्त होने के बाद प्रत्येक मंत्रालय के लिए दस मुख्य निर्णयों और दस प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करें: पीएम मंत्रालयों को एक व्यापार निरंतरता योजना तैयार करनी चाहिए और युद्धस्तर पर COVID-19 के आर्थिक प्रभाव से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. संकट का यह समय मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और अन्य देशों की निर्भरता को कम करने का एक अवसर भी है: पीएम मंत्रियों ने महामारी के प्रभाव से निपटने में चुनौतियों का सामना करने के लिए उठाए गए कदमों पर पीएम को प्रतिक्रिया प्रदान दी. अनेक सांसदों ने अपने सांसद निधि से 1 करोड़ देने की पहल की थी. अब एमपी लैड (सांसद निधि) को 2 साल के लिए स्थगित किया जाएगा और उनके 10 करोड़ रुपए देश के कंसोलिडेटेड फंड में जाएंगे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल ने भी स्वेच्छा से 30% वेतन कम सैलरी लेने की मनसा जाहिर की है. वो भी अब 30% कम सैलरी लेंगे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद अधिनियम के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी दी. 30 फीसदी कम होगी सांसद और मंत्रियों की सैलरी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन तबलिगी जमात के मौलाना साद को दूसरा नोटिस जारी किया. पहले नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर जारी किया दूसरा नोटिस,रविवार को क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मरकज में तकरीबन 6 घंटों तक पड़ताल की, बताया जा रहा है कि पुलिस को मरकज से 2 सूटकेस भरकर दस्तावेज मिले हैं, सूत्रों के मुताबिक दस्तावेज फाइनेंस और प्रोपर्टी से जुड़े हैं, लेकिन उर्दू में है इसलिए क्राइम ब्रांच उर्दू भाषा के जानकारों की मदद ले रही है. बलूचिस्तान में डॉक्टरों ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट न मिलने के कारण पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 2000 बेड की क्षमता वाला लोक नायक अस्पताल (जिसमें जी.बी. पंत अस्पताल भी शामिल है) और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जिसमें 450 बेड की सुविधा है, इनको अब केवल कोरोना वायरस मामलों के लिए इस्तमाल किया जाएगा. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कोविड़-19 से सामना करने में हो रही परेशानी के बारे में बताया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ओडिशा सरकार कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भुवनेश्वर में 500 बेड वाला अस्पताल, 20-बेड के आईसीयू सुविधा के साथ तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ अपनाई जा रही घरेलू रणनीति पर की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई चल रही है. देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई जारी रहेगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कर्नाटक में आज 12 केस दर्ज हुए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 163 हो गई है. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को आज राशन बांटा. संजय सिंह ने कहा कि 3500 पैकेट बांटे जा चुके हैं और आज 5000 पैकेट बांटे जाएंगे. हमारा उद्देश्य 25 हजार लोगों तक राशन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट कर दी है और मैं दूसरों से मदद ले रहा हूं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 PM मोदी ने की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत PM COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रेरित, दृढ़ और सतर्क रहने के महत्व को रेखांकित किया. मंत्रियों को राज्य और जिला प्रशासन के संपर्क में रहना चाहिए, आकस्मिक समस्याओं का समाधान प्रदान करना चाहिए; जिला स्तरीय सूक्ष्म योजनाएं तैयार करें- PM पीएम ने संबंधित मंत्रालयों से निरंतर निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि गरीब कल्याण योजना के लाभ सहज तरीके से लाभार्थियों तक पहुंचते रहें. पीएम ने मंत्रियों से ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रास रूट संस्थानों में आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए कहा. मंडियों से किसानों को जोड़ने के लिए ऐप आधारित कैब सेवाओं की तर्ज पर 'ट्रक एग्रीगेटर्स' जैसे अभिनव समाधानों का उपयोग करें. लॉकडाउन उपायों और सामाजिक दूरी के मानदंडों को सही से पूरा करने की जरूरत है; लॉकडाउन समाप्त होने के बाद प्रत्येक मंत्रालय के लिए दस मुख्य निर्णयों और दस प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करें: पीएम मंत्रालयों को एक व्यापार निरंतरता योजना तैयार करनी चाहिए और युद्धस्तर पर COVID-19 के आर्थिक प्रभाव से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. संकट का यह समय मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और अन्य देशों की निर्भरता को कम करने का एक अवसर भी है: पीएम मंत्रियों ने महामारी के प्रभाव से निपटने में चुनौतियों का सामना करने के लिए उठाए गए कदमों पर पीएम को प्रतिक्रिया प्रदान दी. अनेक सांसदों ने अपने सांसद निधि से 1 करोड़ देने की पहल की थी. अब एमपी लैड (सांसद निधि) को 2 साल के लिए स्थगित किया जाएगा और उनके 10 करोड़ रुपए देश के कंसोलिडेटेड फंड में जाएंगे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल ने भी स्वेच्छा से 30% वेतन कम सैलरी लेने की मनसा जाहिर की है. वो भी अब 30% कम सैलरी लेंगे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद अधिनियम के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी दी. 30 फीसदी कम होगी सांसद और मंत्रियों की सैलरी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन तबलिगी जमात के मौलाना साद को दूसरा नोटिस जारी किया. पहले नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर जारी किया दूसरा नोटिस,रविवार को क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मरकज में तकरीबन 6 घंटों तक पड़ताल की, बताया जा रहा है कि पुलिस को मरकज से 2 सूटकेस भरकर दस्तावेज मिले हैं, सूत्रों के मुताबिक दस्तावेज फाइनेंस और प्रोपर्टी से जुड़े हैं, लेकिन उर्दू में है इसलिए क्राइम ब्रांच उर्दू भाषा के जानकारों की मदद ले रही है. बलूचिस्तान में डॉक्टरों ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट न मिलने के कारण पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 2000 बेड की क्षमता वाला लोक नायक अस्पताल (जिसमें जी.बी. पंत अस्पताल भी शामिल है) और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जिसमें 450 बेड की सुविधा है, इनको अब केवल कोरोना वायरस मामलों के लिए इस्तमाल किया जाएगा. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कोविड़-19 से सामना करने में हो रही परेशानी के बारे में बताया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ओडिशा सरकार कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भुवनेश्वर में 500 बेड वाला अस्पताल, 20-बेड के आईसीयू सुविधा के साथ तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ अपनाई जा रही घरेलू रणनीति पर की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई चल रही है. देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई जारी रहेगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कर्नाटक में आज 12 केस दर्ज हुए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 163 हो गई है. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को आज राशन बांटा. संजय सिंह ने कहा कि 3500 पैकेट बांटे जा चुके हैं और आज 5000 पैकेट बांटे जाएंगे. हमारा उद्देश्य 25 हजार लोगों तक राशन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट कर दी है और मैं दूसरों से मदद ले रहा हूं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
PM मोदी ने की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत
- ANI (@ANI) April 6, 2020 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल ने भी स्वेच्छा से 30% वेतन कम सैलरी लेने की मनसा जाहिर की है. वो भी अब 30% कम सैलरी लेंगे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद अधिनियम के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी दी. 30 फीसदी कम होगी सांसद और मंत्रियों की सैलरी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन तबलिगी जमात के मौलाना साद को दूसरा नोटिस जारी किया. पहले नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर जारी किया दूसरा नोटिस,रविवार को क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मरकज में तकरीबन 6 घंटों तक पड़ताल की, बताया जा रहा है कि पुलिस को मरकज से 2 सूटकेस भरकर दस्तावेज मिले हैं, सूत्रों के मुताबिक दस्तावेज फाइनेंस और प्रोपर्टी से जुड़े हैं, लेकिन उर्दू में है इसलिए क्राइम ब्रांच उर्दू भाषा के जानकारों की मदद ले रही है. बलूचिस्तान में डॉक्टरों ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट न मिलने के कारण पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 2000 बेड की क्षमता वाला लोक नायक अस्पताल (जिसमें जी.बी. पंत अस्पताल भी शामिल है) और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जिसमें 450 बेड की सुविधा है, इनको अब केवल कोरोना वायरस मामलों के लिए इस्तमाल किया जाएगा. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कोविड़-19 से सामना करने में हो रही परेशानी के बारे में बताया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ओडिशा सरकार कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भुवनेश्वर में 500 बेड वाला अस्पताल, 20-बेड के आईसीयू सुविधा के साथ तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ अपनाई जा रही घरेलू रणनीति पर की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई चल रही है. देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई जारी रहेगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कर्नाटक में आज 12 केस दर्ज हुए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 163 हो गई है. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को आज राशन बांटा. संजय सिंह ने कहा कि 3500 पैकेट बांटे जा चुके हैं और आज 5000 पैकेट बांटे जाएंगे. हमारा उद्देश्य 25 हजार लोगों तक राशन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट कर दी है और मैं दूसरों से मदद ले रहा हूं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद अधिनियम के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी दी. 30 फीसदी कम होगी सांसद और मंत्रियों की सैलरी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन तबलिगी जमात के मौलाना साद को दूसरा नोटिस जारी किया. पहले नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर जारी किया दूसरा नोटिस,रविवार को क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने मरकज में तकरीबन 6 घंटों तक पड़ताल की, बताया जा रहा है कि पुलिस को मरकज से 2 सूटकेस भरकर दस्तावेज मिले हैं, सूत्रों के मुताबिक दस्तावेज फाइनेंस और प्रोपर्टी से जुड़े हैं, लेकिन उर्दू में है इसलिए क्राइम ब्रांच उर्दू भाषा के जानकारों की मदद ले रही है. बलूचिस्तान में डॉक्टरों ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट न मिलने के कारण पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 2000 बेड की क्षमता वाला लोक नायक अस्पताल (जिसमें जी.बी. पंत अस्पताल भी शामिल है) और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जिसमें 450 बेड की सुविधा है, इनको अब केवल कोरोना वायरस मामलों के लिए इस्तमाल किया जाएगा. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कोविड़-19 से सामना करने में हो रही परेशानी के बारे में बताया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ओडिशा सरकार कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भुवनेश्वर में 500 बेड वाला अस्पताल, 20-बेड के आईसीयू सुविधा के साथ तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ अपनाई जा रही घरेलू रणनीति पर की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई चल रही है. देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई जारी रहेगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कर्नाटक में आज 12 केस दर्ज हुए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 163 हो गई है. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को आज राशन बांटा. संजय सिंह ने कहा कि 3500 पैकेट बांटे जा चुके हैं और आज 5000 पैकेट बांटे जाएंगे. हमारा उद्देश्य 25 हजार लोगों तक राशन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट कर दी है और मैं दूसरों से मदद ले रहा हूं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कोविड़-19 से सामना करने में हो रही परेशानी के बारे में बताया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ओडिशा सरकार कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भुवनेश्वर में 500 बेड वाला अस्पताल, 20-बेड के आईसीयू सुविधा के साथ तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ अपनाई जा रही घरेलू रणनीति पर की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई चल रही है. देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई जारी रहेगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कर्नाटक में आज 12 केस दर्ज हुए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 163 हो गई है. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को आज राशन बांटा. संजय सिंह ने कहा कि 3500 पैकेट बांटे जा चुके हैं और आज 5000 पैकेट बांटे जाएंगे. हमारा उद्देश्य 25 हजार लोगों तक राशन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट कर दी है और मैं दूसरों से मदद ले रहा हूं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 ओडिशा सरकार कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भुवनेश्वर में 500 बेड वाला अस्पताल, 20-बेड के आईसीयू सुविधा के साथ तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ अपनाई जा रही घरेलू रणनीति पर की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई चल रही है. देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई जारी रहेगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कर्नाटक में आज 12 केस दर्ज हुए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 163 हो गई है. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को आज राशन बांटा. संजय सिंह ने कहा कि 3500 पैकेट बांटे जा चुके हैं और आज 5000 पैकेट बांटे जाएंगे. हमारा उद्देश्य 25 हजार लोगों तक राशन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट कर दी है और मैं दूसरों से मदद ले रहा हूं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ अपनाई जा रही घरेलू रणनीति पर की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई चल रही है. देश में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन पर सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलों की सुनवाई जारी रहेगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कर्नाटक में आज 12 केस दर्ज हुए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 163 हो गई है. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को आज राशन बांटा. संजय सिंह ने कहा कि 3500 पैकेट बांटे जा चुके हैं और आज 5000 पैकेट बांटे जाएंगे. हमारा उद्देश्य 25 हजार लोगों तक राशन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट कर दी है और मैं दूसरों से मदद ले रहा हूं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 कर्नाटक में आज 12 केस दर्ज हुए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 163 हो गई है. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को आज राशन बांटा. संजय सिंह ने कहा कि 3500 पैकेट बांटे जा चुके हैं और आज 5000 पैकेट बांटे जाएंगे. हमारा उद्देश्य 25 हजार लोगों तक राशन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट कर दी है और मैं दूसरों से मदद ले रहा हूं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों को आज राशन बांटा. संजय सिंह ने कहा कि 3500 पैकेट बांटे जा चुके हैं और आज 5000 पैकेट बांटे जाएंगे. हमारा उद्देश्य 25 हजार लोगों तक राशन पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट कर दी है और मैं दूसरों से मदद ले रहा हूं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 भोपाल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मी हैं और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 54 हो गई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 शिपिंग मिनिस्ट्री के तहत आने वाले सभी प्रमुख बंदरगाहों और पब्लिक सेक्टर्स ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तौर पर पीएम केयर्स फंड में 52 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला किया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 खैराबाद में 8 तबलीगी जमात के 8 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें से 7 बंगलादेशी हैं और एक महाराष्ट्र से है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 श्रीनगर नगर निगम ने आज डल झील के किनारे समेत हॉटल्स में कीटनाशक दवा छिड़क कर उन्हें सेनेटाइज किया. - ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के चिड़ियाघर को सलाह दी है कि वो सीसीटीवी के जरिए 24/7 जानवरों पर निगरानी रखें कि कहीं उनमें किसी प्रकार का लक्षण या उनका असामान्य व्यवहार तो नहीं है. यह सलाह हाल ही में न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू एक बाघ को कोरोना वायरस होने के बाद एहतियातन दी गई है. वडोदरा में कोरोना वायरस संक्रमित 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की श्रीलंका की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव के 12 केस हो गए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का 38 वर्षीय एक नर्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उसे जिले के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 28 मार्च को, अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को अपना समर्थन देते हुए 2.9 मिलियन देने की घोषणा की थी. भारत में अमेरिकी दूतावास अनुसार, यह राशि भारत सरकार को कोविड-19 को फैलने से रोकने में मदद करेगी. साथ ही इस राशि से महामारी से प्रभावित की अच्छे से देखभाल हो पाएगी. - ANI (@ANI) April 6, 2020 पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा, "यह बहुत बड़ा संकट है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है. भारत के अब तक के प्रयास ने दुनिया के सामने एक अलग उदाहरण पेश किया है. ऐसी बीमारी जिसका रूप रंग कुछ पता नहीं, कैसे आती है, जो भी आवश्यक निर्णय करने की ज़रूरत पड़ी हमने एक्सपर्ट से सलाह लिया और किया. स्क्रीनिंग, मेडिकल को मज़बूत बनाया. हम फैसला लेते गए, भारत ने समग्रता से काम किया है, उसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी की." साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ अलमोड़ा का रहने वाला शख्स कोरोना टेस्ट पाया गया है. इस केस के बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 27 हो गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह खोश्यारी ने अपनी सालाना आय का 30 प्रतिशत पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने की घोषणा की है, ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ा जा सके. गवर्नर अपनी मार्च की सैलरी पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देनी की घोषणा कर चुके हैं. बीएमसी ने महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे वो 1916 नंबर पर फोन कर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री बताएं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आईपीएस, डीएम एक्ट और महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमांड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उनके ढाई साल के बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोगों को सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. अब बच्चे को सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया जा रहा है. यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने सरकार से मांग की है कि मरीजों के शव का अंतिम संस्कार जलाकर किया जाए. मुस्लिम मरीजों के शवों की राख उनके परिजनों को सौंपी जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि वो हमें 27 हजार पीपीई किट देंगे. हमें वो कल नहीं मिली थीं. हो सकता है एक या दो दिन में मिल जाए. कांग्रेस की युवा विंग ने राहुल किट लांच की है. यह एक राहत किट है जिसे राहुल गांधी का नाम दिया गया है. महाराष्ट्र के नालासोपारा में 65 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत. महाराष्ट्र और गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए कोरोना वायरस के 14 नए मामले. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 266 हुई. गुजरात में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 11 अहमदाबा, 2 वडोडरा और 1-1 पाटन, मेहसाणा और सूरत से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव केस 144 हो गए हैं. इनमें 21 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 11 की मौत ही गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 राजस्थान के भीलवाड़ा में 27 में से 19 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 में से 9 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले पांच दिनों में यहां एक केस रजिस्टर्ड हुआ है. महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमपी फंड से दिल्ली सरकार को दिए 50 लाख रुपए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपए आवंटित किए थे. - ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 198 एफआईआर. ये एएफआईआर केवल पड़ोसियों द्वारा शिकायत दर्ज करने पर नहीं की गईं बल्कि फोन ट्रैकिंग के द्वारा भी की गई हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 ICMR को 8 अप्रैल तक लगभग 7 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल सकती हैं, जो कि हॉट स्पॉट इलाकों में कोविड-19 का टेस्ट करने में मदद करेंगी. ICMR को इन टेस्टिंग किट की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिल सकती हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब फैमिली का भी टेस्ट होगा. छठी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुऐट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डिस्चार्ज कर दिया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान लिया. सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे कोविड-19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. 12 घंटें में 490 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है. भारत में 4067 कोरोना के केस हैं, जिनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है. 366 6 केस एक्टिव हैं और 292 लोग ठीक हो चुके हैं. - ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 रांची के हिंदपीड़ी क्षेत्र में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला उस मलेशियाई महिला के सीधे संपर्क में थी जिसे कोरोना की पुष्टि हुई थी. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 4 हैं. 20 फरवरी को जब मैंने गो कोरोना का नारा दिया था तब भारत की स्थिति खराब नही थी. उस समय लोग कह रहे थे कि क्या ऐसे कोरोना को भगाएंगे? अब हम देख सकते हैं कि यह नारा दुनिया भर में दिया जा रहा है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले - ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 मंत्रिपरिषद ने कोरोना संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की. यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 283 से बढ़कर 299 हो गया है. इसमें 50 फीसदी संक्रमित लोग तबलीगी जमात के हैं. नोएडा में 58, गाजियाबाद में 23, मेरठ में 38, आगरा 49 सहारनपुर में 13 और लखनऊ में 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. तबलीगी जमात के लोगों के लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ और आगरा में बड़ी संख्या में मिलने के आंकड़ा बढ़ा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 274 पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे तक 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दो डूंगरपुर जिले से, पांच झुंझुनू और एक कोटा से है. कोटा में 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है. राज्य में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 कोरोना वायरस के कारण भोपाल में पहली मौत. भोपाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार रात को कोरोना के चलते 62 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में 15 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
A total of 15 deaths have been reported in the state so far. - ANI (@ANI) April 6, 2020 उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर और मेरठ के अलावा, राज्य में चार जिले आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट बन गए हैं. यहां अलग-अलग क्षेत्रों की मस्जिदों में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग मिल रहे हैं, जो कि यहां छिपे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिन्हें राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और कारगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं. यहां रहने वाले 5 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी के मद्देनजर इलाके में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
A total of 15 deaths have been reported in the state so far.
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 24 घंटे में अफगानिस्तान में दर्ज हुए 30 नए कोरोना पॉजिटिव केस. अफगानिस्तान में अब कोरोना मरीजों की संख्या 367 हो गई है. चीन में दर्ज किए गए कोरोना वायरस के 38 माइग्रेटेड केस और एक की मौत. द्वारका स्थित श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय जैन मंदिर महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. एक जैन साधू ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मंदिर को बंद कर दिया गया है क्योंकि 'राष्ट्र धर्म' पहले आता है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और यहां आने वाले लोगों का फेस मास्क पहना अनिवार्य होगा. किसी को भी बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर लिया है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 एक इंडोनेशियाई नागरिक जो कि निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जानकारी प्रयागराज जिला प्रशासन ने दी. फिलहाल इस इंडोनेशियाई नागरिक को जिले के एक अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020 कोरोना वायरस के रूप में ड्रेस पहनकर गुजरात के महुआ में पुलिस ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करें. गुजरात में कोरोना के 122 मामले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुके है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020 अमरिका में 24 घंटे में 1200 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. - ANI (@ANI) April 6, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 6, 2020
- ANI (@ANI) April 6, 2020