मगध मे़डिकल कॉलेज में लापरवाही का मामला आया सामने, दो व्यक्ति घुसा आइसोलेशन वार्ड में

बिहार में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. बिहार के लिए यह राहत की खबर हैं ऐसे में गया के मगध मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दो अनजान लोग घुस गए हैं. जिसके बाद से अस्पताल कर्मियों की लापरवाही सामने आई है.

गया के मगध मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में दो युवक डॉक्टर बन कर घुस गया और उसने कोरोना मरीजों को दवा खिलाया. वहां उपस्थित लोगों के अनुसार उनमें से एक युवक ने वार्ड में भर्ती कोरोना के एक संक्रमित मरीज को दवा खिलाई और उसके बाद उसके गले से लिपट गया. जब हल्ला हुआ तो एक युवक वहां से भागने में सफल रहा. जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया. दूसरे युवक का नाम विरेंद चौधरी बताया जा रहा है.

जिस युवक को पकड़ा गया है वह किसी प्राइवेट अस्पताल में सोनोलॉजिस्ट का काम करने वाला बताया जा रहा है. इस बाबत वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ. एनके पासवान ने कहा कि दो व्यक्ति दवा खिलाने के लिए कोरोना वार्ड के डॉक्टर बन कर घुस गए. यह घटना रविवार की रात की है. दोनों ने मरीज को दवा खिलाई. इधर अस्पताल के अधिक्षक डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि यह घटना रविवार की रात की है. इस घटना के बाद से एक युवक को पकड़ा गया है. उसे क्वारंटाइन वार्ड में रखा गया है.
इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग इसे संक्रमण फैलाने की साजिश मान रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति के बुलावे पर ही वह आइसोलेशन वार्ड में आया था. उस व्यक्ति के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि एक संपन्न परिवार से है. सवाल यह भी पुछा जा रहा है कि इन दोनों युवाओं के पास पीपीई किट कहा से आया है. फिलहाल पुलिस दोनों की जांच कर रही है.
स्त्रोतः-https://hindi.news18.com/news/bihar/gaya-two-persons-entered-into-isolation-ward-of-corona-after-wearing-costume-of-doctors-at-gaya-in-bihar-brac-bramk-2991454.html

अन्य समाचार