मंडल कारा में कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के संदर्भ में कारा प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को देखा। मंडल कारा के अस्पताल का निरीक्षण किया । मंडल कारा परिसर में कोरनटाइन हेतु आइसोलेशन वार्ड को देखा। कारा अधीक्षक ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि एक बड़े वार्ड को आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार किया गया है। जिसमें कोरोना से संबंधित सामान्य लक्षणों वाले कैदियों को रखा जाएगा।
इसके अतिरिक्त 8 वार्ड में नये कैदियों को सर्वप्रथम कोरनटाइन में रखने की व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के संदर्भ में सभी कैदियों एवं कारा कर्मियों को जागरूक किया गया है। सभी कैदियों एवं कारा कर्मियों को मास्क, हैन्डवास साबुन, डिटोल एवं सेनेटाइजर आदि उपलब्ध करा दिये गये हैं। पूरे कारा परिसर को सेनेटाइज कराया गया है। बताया गया कि कारा प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के संदर्भ में प्राप्त निर्देशों का सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम से संबंधित किये गये तैयारियों पर संतोष जताया और सभी एहतियात उपायों को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की एवं जेल अधीक्षक को आवश्याक निर्देश दिये ।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय