कोरोना पर बोले बाबरी के पक्षकार रहे अंसारी, जमात के जरिए फैलाई जा रही है महामारी

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमितो की संख्या तेजी से बढ़ी है जिसका एक कारण दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के धार्मिक बैठक को माना जा रहा है। बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी कोरोना को लेकर तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि तबलीगी जमात के जरिए कोरोना फैलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में लॉक डाउन 14 अप्रेैल तक है इसके बावजूद भी जिसमें लोगों के एक जगह इक्ट्ठा होने पर मनाही थी फिर भी यह लोग नहीं माने और इतने बड़े स्तर पर धार्मिक बैठक किया।

लबलीगी जमात को लोगो के खिलाफ हो कार्यवाही इकबाल अंसारी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमें मदद करने के लिए आगे बढ़ना है उन्होंने कहा कि इस्लाम में नुकसान नहीं किया जाता जो लोग गद्दार है वह इस्लाम से खारिज हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने के बाद तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और इससे किसी को कोई एतराज नहीं होगा।
बता दें कि इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील का समर्थन किया है साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना की जंग में सरकार, डॉक्टर, पुलिस विभाग के सम्मान में वे खड़े हैं और उन्होंने रविवार रात 9:00 बजे 9 मिनट के प्रोग्राम को समर्थन दिया है और उन्होंने खुद भी मोमबत्ती जलाई।
देश में तेजी से बढ़ रहा संक्रमितों की संख्या देश में कोरोना वायरस का कहर हर दिन तेजी से बढ़ रहा है स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 472 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3,577 हो गया है। जिसमें से 3,030 मामले सक्रिय हैं. वहीं 83 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है, जबकि 267 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 113 नए मामले सामने आए। इसके बाद अब तक यहां 748 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, वहीं 45 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हो चुकी है यहां 24 घंटे में 13 मरीजों ने अपनी जान गवा दी।
राजस्थान में अब तक 266 संक्रमित स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के भोपाल में 17 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भोपाल में संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है। जिसमें से 20 लोग वह है जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे। राज्य में अबतक 150 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है।
वही तेलंगाना में कोरोना वायरस के 62 नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही राज्य में समक्रमितों की संख्या 283 हो गई है।राजस्थान के बीकानेर से 6 संक्रमित मामले सामने आए हैं। दरअसल 5 लोग उस 60 वर्षीय महिला के रिश्तेदार हैं जिसकी मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 266 हो चुकी है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

अन्य समाचार