लाइव सिटीज, पटना/अमित जायसवाल : दानापुर रेल डिवीजन के किउल जंक्शन पर पोस्टेड डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट धीरज कुमार की रविवार की दोपहर अचानक मौत हो गई. रविवार की शाम में लखीसराय सदर हॉस्पिटल ने कोरोना टेस्ट के लिए धीरज की लाश को पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिवार वाले एंबुलेंस से लाश लेकर रात 8 बजे के करीब पीएमसीएच पहुंच गए. लेकिन पीएमसीएच पहुंचने के बाद परिवार वालों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.
पूरे मामले की जानकारी देने के बाद भी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एक्टिव नहीं हुआ. पोस्टमार्टम रूम के पास पूरी रात लाश एंबुेलेंस के अंदर पड़ी रही. सुबह होने के बाद भी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा था. परिवार वालों की मानें तो पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट और प्रिंसिपल के बीच वो झूलते रहे थे. एक-दूसरे के बीच परिवार उन्हें खूब दौड़ाया गया.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytL_5N5z75dRc(){var p = new YT.Player("div_L_5N5z75dRc", {height: document.body.offsetWidth * (9/16),width: document.body.offsetWidth,videoId: "L_5N5z75dRc"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytL_5N5z75dRc");
डीएम और एसएसपी को करना पड़ा हस्तक्षेप
सोमवार की दोपहर किसी तरह से यह मामला पटना के डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के नॉलेज में आया. डीएम और एसएसपी ने इस मामले में बात की. जिला प्रशासन और पीरबहोर थाने की पुलिस टीम को इस मामले में जल्दी से कार्रवाई कराने का निर्देश दिया गया. इसके बाद ही एक मेडिकल टीम आई. कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया. रिपोर्ट आने तक लाश को पीएमसीएच में ही प्रिजर्व किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही लाश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
function ytjnU3Bw7OITw(){var p = new YT.Player("div_jnU3Bw7OITw", {height: document.body.offsetWidth * (9/16),width: document.body.offsetWidth,videoId: "jnU3Bw7OITw"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytjnU3Bw7OITw");
मुंह, नाक और कान से निकला था ब्लड
28 साल का धीरज कुमार मूल रूप से पटना जिले के ही टेका बीघा इलाके का रहने वाला था. परिवार वालों के अनुसार किउल स्टेशन के पास किराए पर घर लेकर वो अकेले ही रहता था. रविवार की दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर उसने अपने पिता सुरेश सिंह से कॉल कर बात की थी. करीब 10 मिनट बाद ही कॉल आया कि धीरज की तबियत खराब है. इसके बड़े भाई मुन्ना कुमार लखीसराय में लेवर इंस्पेक्टर हैं. वो मौके पर पहुंचे. घर के कमरे में ही धीरज पेट के बल गिरा हुआ था. उसकी मौत हो चुकी थी. मुहं, कान और नाक से काफी ब्लड निकल चुका था. पेट पर खरोच के निशान मिले थे. फिर लोकल थाना की पुलिस को बुलाया गया. लाश को लखीसराय सदर हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां से कोरोना टेस्ट के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. लखीसराय के डीएसपी रंजन कुमार के अनुसार धीरज के मौत की असली वजह क्या है? ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगा.