बिहार के लिए राहत पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं

विश्व सहित देश में कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है. इसके बीच में बिहार के लिए राहत की खबर हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक भी मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश के सभी जिलों से आई सैंपल के आधार पर जांच की गई है जिसके बाद सारे सैंपल्स निगेटिव आए हैं.

बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार अब तक बिहार में 32 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें से एक मरीज की मौत हो गई है. जबकि 4 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं उन्हें 14 दिनों तक के लिए क्वारंटाइन पर रहने के लिए कहा गया है. बिहार सरकार की तरफ से जारी किए गए अपडेट के अनुसार बिहार में कुल 3293 निगेटिव रिपोर्ट आए हैं इसके साथ ही 11584 यात्रियों को निगरानी में रखा गया है. हालांकि 2898 लोगों ने 14 दिनों का निगरानी को पूरा कर लिया है.

बिहार में कोरोनो मरीजों की जांच पटना में आरएमआरआई और आईजीआईएमएस में किया जाता है. RMRI में 2555 में से 20 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं तो वहीं IGIMS में 418 में से 12 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं DMCH में 64 में से एक मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

अन्य समाचार