नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Corona Virus) की भयावहता को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके तहत सभी सांसदों के 30 फीसदी सैलरी में कटौती कर दी गई है। यह पैसा सीधे देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिये उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा अगले 2 साल तक MPLAD फंड को खत्म करने का भी फैसला लिया गया है। यह राशि भी कोरोना वायरस से उपजे संकट से लड़ने में उपयोग किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक में हुई है।