बक्सर : कोरोना वायरस से लड़ी जा रही जंग को अब रूटीन में आत्मसात करने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। जिससे लॉकडाउन हटने के बाद भी संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। इसके लिए जान वितरण प्रणाली के दुकानदारों को खास एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें डीलरों को अनाज बांटते समय मास्क पहनने औैर सैनिटाइजर रखने के निदेश दिए गए हैं।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी संगीता सिंह ने इस संबंध में मार्गदर्शन जारी करते हुए जिला आपूíत पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में यह कहा है कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकथाम हेतु सभी सुरक्षात्मक उपाय करना जरूरी है। जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर अक्सर एक साथ उपभोक्ता इकट्ठा होते हैं, इसलिए यहां शारीरिक दूरी का पालन के लिए सभी को सचेत करना है। सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को र्सिजकल मास्क, रुमाल का उपयोग करने तथा हाथ को बराबर साबुन से धोने के बारे में जानकारी दी जाए और उसकी मानीटरिग भी की जाए। सभी गोदामों एवं जन वितरण प्रणाली दुकानों में लाभुकों हेतु हैंड सैनिटाइजर, साबुन, पानी इत्यादि की आपूíत सुनिश्चित की जाए । विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया है कि, यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि जन वितरण प्रणाली लाभुकों एवं जनवितरण दुकानदारों के माध्यम से कोरोना वायरस का प्रसार नहीं हो सके।