रेलवे लॉकडाउन के बाद यात्रा सेवा शुरू करने पर कर रही है विचार, जानिए किन्हें मिलेगी यात्रा की सुविधा

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. जिससे पूरा देश मानों थम सा गया है. पूरे देश में रेलवे और हवाई सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मार्च में आखिरी दिनों में भारतीय रेलवे को बंद कर दिया गया था. 14 अप्रैल के बाद से लॉकडाउन खुलने या उसमें छुट देने के बाद रेलवे के अधिकारी इस बात पर विमर्श कर रहे हैं कि किन किन लोगों को रेलवे से यात्रा करने की सुविधा दि जाएगी. अधिकारी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि लॉकडाउन में किस तरह की छुट दी जाती है.

इधर अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते विगत 25 मार्च से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के तहत सभी यात्री रेलों का सफर स्थगित है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि रेल यात्रा शुरु करने के आदेश के बाद रेलवे चरणबद्ध तरीके से शुरु करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में यह साफ हो जाएगा कि रेलवे सेवाएं किस तरह से वहाल की जाए. रेलवे 19 मार्च के उस फैसले का इंतजार करेगा जिसमें रेल यात्रियों को टिकटों पर मिलने वाली सभी छूटों को बंद कर दिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य जांच की प्रक्रियाओं को भी निर्धारित करने की जरूरत है.

रेलवे अधिकारी ने कहा है कि यात्रा की शुरुआत होने के बाद यात्रियों को मुंह में मास्क पहनना होगा. साथ ही आरोग्य सेतु ऐप का भी इस्तेमाल करना होगा. उन्होने यह भी कहा है कि केवल सेहतमंद यात्रियों को ही सफर करने को कहा जाएगा. अधिकारियों ने यह भी कहा है कि अभी इस बात पर विचार चल रहा है कि जहां लोग ज्यादा फंसे हैं उस रूट में चलाया जाय या फिर उन इलाकों में चलाया जाए जहां कोरोना से सबसे कम लोग संक्रमित हैं. अधिकारियों ने यह भी कहा कि अभी देखना है कि लॉडाउन किस तरह से खुलता है अगर कुछ चयनित क्षेत्रों में खुलता है तो उन्ही ट्रेनों को चलाया जाएगा.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बेहद संवेदनशील समय है और हमारा ध्यान राजस्व जुटाने की ओर फिलहाल नहीं है। हमारा पूरा ध्यान यात्रियों की सुरक्षा पर है और यह सुनिश्चित करना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण और न फैले।

अन्य समाचार