मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लॉकडाउन में घर में ही समय गुजार रहे लोगों के लिए इंटरनेट और टीवी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इंटरनेट पर लोग जहां दिनभर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, विद्यार्थी और शिक्षकों के लिए यह पढ़ाई का जरिया है। बच्चे और गृहणियों को टीवी खूब भा रहा है।
दो से तीन जीबी डाटा का उपयोग
हालांकि, टीवी और इंटरनेट का अत्यधिक इस्तेमाल उनकी जेब पर भी असर डाल रहा है। पहले जहां लोग पूरे दिन में मोबाइल में डेढ़ जीबी डाटा का उपयोग नहीं कर पाते थे अब वह कम पडऩे लगा है। वे दो से तीन जीबी डाटा प्रतिदिन उपयोग कर रहे हैं। लोगों की बढ़ी डिमांड से कंपनियों को भी फायदा हो रहा है।
40-50 रुपये प्रतिदिन का खर्च बढ़ गया
एक अनुमान के मुताबिक इंटरनेट उपयोग करने में 30 फीसद तक बढ़ोतरी हुई है। दामुचौक के रहने वाले श्याम नंद ने बताया कि पहले जहां प्रतिदिन डेढ़ जीबी डाटा में काम चल जाता था। अब इंटरनेट स्लो होने और ज्यादा इस्तेमाल करने से अतिरिक्त डाटा लेना पड़ता है। इससे 40-50 रुपये प्रतिदिन का खर्च बढ़ गया है।
टीवी के धारावाहिक और म्यूजिक चैनलों की बढ़ी डिमांड
लॉकडाउन में लोग टीवी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। ऐसे में पेड डीटीएच ऑपरेटर्स के पास लगातार ग्राहकों की चैनल बढ़ाने की रिक्वेस्ट जा रही है। इससे उनको कमाई भी हो रही है। मिठनपुरा के विवेक कुमार ने बताया कि स्लो इंटरनेट से टीवी के कई म्यूजिक और मूवी चैनल्स को जोड़ा है। इसके लिए अलग से पैसे देने पड़े हैं।