नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर हर दिन तेजी से बढ़ रहा है स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 472 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3,577 हो गया है। जिसमें से 3,030 मामले सक्रिय हैं. वहीं 83 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है, जबकि 267 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 113 नए मामले सामने आए। इसके बाद अब तक यहां 748 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, वहीं 45 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हो चुकी है यहां 24 घंटे में 13 मरीजों ने अपनी जान गवा दी।
राजस्थान में अब तक 266 संक्रमित स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के भोपाल में 17 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भोपाल में संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है। जिसमें से 20 लोग वह है जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे। राज्य में अबतक 150 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है।
वही तेलंगाना में कोरोना वायरस के 62 नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही राज्य में समक्रमितों की संख्या 283 हो गई है।राजस्थान के बीकानेर से 6 संक्रमित मामले सामने आए हैं। दरअसल 5 लोग उस 60 वर्षीय महिला के रिश्तेदार हैं जिसकी मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 266 हो चुकी है।
दिल्ली में 7 लोगों की मौत पंजाब की बात करें तो यहां कोरोना वायरस की वजह से सातवां मौत हो चुका है एक 75 वर्ष की पठानकोट की रहने वाली महिला थी उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अमृतसर अब अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उत्तर प्रदेश में अब तक 278 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 58 मामले सिर्फ नोएडा के हैं, वहीं बीते 24 घंटे में नोएडा से 8 नए मामले सामने आए हैं। नोएडा में अब कोरोना वायरस गांव झग्गियों तक भी फैल चुका है।
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 58 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 19 मामले मरकज के तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। इसी के साथ दिल्ली में अब तक 503 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 320 लोग मरकज से जुड़े हुए हैं। राजधानी में अब तक सात लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...