कोरोना वायरस भारत समेत विश्व में अपना पैर पसार रहा है. भारत में भी पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दोगुना हो गया है. कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4067 हो गई थी जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 109 हो गई है. इस बीमारी को लेकर स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए अबतक के अपडेट के अनुसार उन्होंने कहा है कि 3665 रोगियों का इलाज चल रहा है. जबकि इस बीमारी से 291 लोगों का इससे सफल इलाज किया जा चुका है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस बीमारी से पिछले 12 घंटे में 490 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
इस बीमारी से देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. अबतक महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 690 हो गई है. इस बीमारी से अब तक 42 लोग ठीक हो चुके हैं तो वहीं इस बीमारी से अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में अबतक 571 मामले सामने आए हैं इसमें से 81 ठीक हुए है और सात लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में अबतक 503 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 18 मरीज ठीक हुए हैं. जिसमें से सात लोगों की मौ-त हो गई है. इधर तेलंगाना में 321 मामला सामने आया है. जिसमें अबतक सात लोगों की मौ-त हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में अबतक 227 मामले पॉजिटिव आए हैं और यहां 19 लोग ठीक हुए हैं. वहीं भोपाल में पिछले 24 घंटे में 23 नये संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आई है. अब यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 215 हो गई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है. अब तक बिहार में कुल 32 कोरोना मरीज है. जिसमें से एक व्यक्ति की मौ-त हुई है जबकि 4 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. लेकिन अभी कोरोना का खतरा बना हुआ है. गया में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं यह पांच मरीज दो परिवार के हैं जिसमें एक परिवार में तीन लोग कोरोना से संक्रमित हैं तो वहीं एक दूसरे परिवार में दो लोग कोरोना से संक्रमित हैं. प्रशासन इन दोनों परिवारों के लोगों की जांच कर रही है.