भारत में कोरोना का प्रकोप जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां सबसे ज्यादा 505 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3577 पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 83 है. बता दें, दिल्ली की मरकज की इमारत में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम के बाद से देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में अचानक से बाढ़ सी आने लगी है. वहीं दूसरी तरफ रविवार की रात 9 बजे पूरा देश कोरोनावायरस (Corona Virus) के खिलाफ जंग में एकजुट होकर खड़ा हो उठा. कोविड -19 (COVID-19) से जंग के खिलाफ पीएम मोदी ने देश वासियों से से ये अपील की थी कि रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे घर की लाइट बंद करके अपने छत पर या फिर बॉलकनी में एक दीपक प्रज्जवलित करें यह चाहे दीपक हो, कैंडिल हो या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट हो. पीएम मोदी ने पिछले कुछ दिनों से चल रहे लॉक डाउन के बाद ऐसा करने की देशवासियों से अपील की, ताकि आप जब बालकनी या छत पर जाएं सबके घरों में दीपक जलता हुआ देखने के बाद आप खुद को कोरोना से जंग में अकेला न समझें. पीएम के इस आह्वान को देशवासियों ने सिर माथे पर लेते हुए खूब दीपक जलाए.