बड़ी खबर LIVE: मुंबई का वॉकहार्ट अस्पताल कंटेनमेंट जोन घोषित, कुछ कर्मचारियों में कोरोना पुष्टि के बाद फैसला

राजस्थान में कोरोना वायरस के 8 नए मामले आए सामने

A 60-year-old man was found positive in Kota & admitted to hospital y'day with the symptoms of pneumonia, fever & cough. He died at 11 PM last night. No contact & travel history given by patient. Some Jamaatis lived in his area but they had tested negative: Rajasthan Health Dept https://t.co/vE0j7DjqBF
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 33 नए मामले आए सामने
33 new #Coronavirus positive cases reported in Maharashtra today - 19 in Pimpri-Chinchwad, 11 in Mumbai, 1 each in Ahmednagar, Satara and Vasai. Total number of positive cases in the state now stands at 781: Maharashtra State Health Department
गुजरात में कोरोना वायरस के 16 नए मामले आए सामने
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के 16 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इमसें 11 अहमदाबाद से, 2 वडोदरा से, पाटन, मेहसाणा और सूरत से 1-1।
Maharashtra: Wockhardt Hospital in Mumbai has been declared a containment zone after some staff at the hospital tested positive for #Coronavirus. More details awaited. pic.twitter.com/9j9bRlb6Hc
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है
COVID-19 cases cross 4,000 mark in IndiaRead @ANI story | https://t.co/bSmRzQUWHA pic.twitter.com/S5HHd2KcCB
लखनऊ: कनिका कपूर को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया
गायिका कनिका कपूर को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ से कोरोना के छठे टेस्ट के नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
Singer Kanika Kapoor has been discharged from Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences (SGPGIMS), Lucknow after the report of her sixth test, came negative. (file pic) pic.twitter.com/LpWEuHyLls
हिमाचल प्रदेश: तब्लीगी जमात के 18 लोगों को जांच के लिए नाहन लाया गया
हिमाचल प्रदेश के नाहन, सिरमौर में तब्लीगी जमात के 18 क्वारंटाइन किए लोगों को उनके कोरोना टेस्ट के सैंपल के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया।
Himachal Pradesh: 18 people, who were in quarantine after they attended Tablighi Jamaat event in Delhi, have been brought from Paonta Sahib to Medical College in Nahan, Sirmaur where their samples will be collected for test&sent to Indira Gandhi Medical College&Hospital, Shimla. pic.twitter.com/AMET93CcJT
झारखंड में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 4 हुई
1 more woman from Hindpiri area, Ranchi tested positive for #COVID19. She was in direct contact of the Malaysian woman (1st positive case in state) who was staying in the area&tested positive earlier. Total positive cases in state is 4: Jharkhand Health Secy Nitin Madan Kulkarni
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, 12 घंटे में 490 मामले आए सामने, अब तक 109 लोगों की मौत
देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। 12 घंटे के भीतर कोरोना के 490 मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4067 हो गई है। अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है। 292 लोगों इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
Increase of 490 #COVID19 cases in the last 12 hours, India's positive cases cross 4000 mark - at 4067 (including 3666 active cases, 292 cured/discharged/migrated people and 109 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/d5xHg53Y3M
राजस्थान में कोरोना वायरस के 8 नए मामले आए सामने
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजस्थान में 8 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। झुंझुनूं में 5, डूंगरपुर में 2 और कोटा में एक। झुंझुनू से 5 और डूंगरपुर से 1 व्यक्ति दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 274 हो गई।
8 more people test positive for #Coronavirus in Rajasthan - 5 in Jhunjhunu, 2 in Dungarpur & 1 in Kota. The 5 people in Jhunjhunu and 1 in Dungarpur had attended Tablighi Jamaat event in Delhi. The total number of positive cases in the state increased to 274:Rajasthan Health Dept pic.twitter.com/qEGVXOCzCW
राहुल गांधी ने देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई दी
कांंग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, " महावीर जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।"
महावीर जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।#mahavirjayanti pic.twitter.com/RWZ1QBGi7R
अफगानिस्तान में कोरोना वायरस के 30 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या बढ़कर 367 हुई
30 new positive #coronavirus cases have been recorded in Afghanistan in the past 24 hours--in Herat (16), Kabul (6), Nimruz (3), Kunduz (2), Faryab (2) and Daikundi (1) provinces, the Health Ministry said on Monday. The total number of cases in Afghanistan is now 367: TOLOnews
उत्तराखंड: देहरादून के भगत सिंह कॉलोनी और करगी-ग्रांट में पुलिस अलर्ट, यहां 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे
उत्तराखंड में देहरादून के डीएम आशीष कृष्ण श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और करगी-ग्रांट क्षेत्रों में निगरानी के आदेश दिए हैं। यहां रहने वाले 5 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई।
Uttarakhand: Dehradun DM Ashish Kr Srivastava has ordered community surveillance in Bhagat Singh Colony&Kargi-Grant areas after 5 people who lived here,&had attended Tablighi Jamaat event in Delhi, tested positive for #coronavirus. Police deployment&barricading done in the areas. pic.twitter.com/ywpt2APr4T
महाराष्ट्र: वर्धा में बीजेपी विधायक के जन्मदिन पर लॉकडाउन का उल्लंघन, घर के बाहर जमा हुई भीड़
महाराष्ट्र के वर्धा में बीजेपी विधायक दादाराव केचे के जन्मदिन पर उनके घर के बाहर अनाज लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।लोगों ने लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया। विधायक-मैंने किसी को नहीं बुलाया'ये मेरे खिलाफ विपक्ष का षड़यंत्र है'।प्रशासन ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज़ किया।
Maharashtra: A large crowd of people gathered outside the residence of Arvi's BJP MLA Dadarao Keche in Wardha y'day on his birthday,violating #CoronavirusLockdown,after they were allegedly told that ration is being distributed at his residence. FIR has been registered against him pic.twitter.com/WYsH6Jx6Nj
मुंबई: बांद्रा-कुर्ला सब्जी मंडी में लोग सब्जी खरीदने के लिए लोग पहुंचे
Maharashtra: People at Bandra-Kurla vegetable market in Mumbai to buy essentials, amid #CoronaLockdown. The 21 day nationwide lockdown commenced on 25th March in an effort to combat #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/KwewklUeoX
कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। भारत की इस लड़ाई में 130 करोड़ लोगों की एकजुटता का प्रदर्शन हम लोगों ने दीप जलाने के इस आह्वाहन के साथ देखा। दीप प्रज्वलन में सहभागी बनने वाले सभी प्रदेशवासियों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं।"
महाराष्ट्र: आने वाले कुछ महीनो तक मंत्रालय में प्रवेश करने के लिए मास्क जरूरी करार दिया गया
महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, "आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और आगंतुकों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना फेस मास्क के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।"
Wearing face masks has been made compulsory for all staff, officers and visitors to Maharashtra Mantralaya for the coming few months. No entry to anyone without face masks. The decision has been taken in view of prevention of #Coronavirus: Maharashtra government
प्रयागराज: एक इंडोनेशियाई नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि, जिला अस्पताल में क्वारंटाइन
प्रयागराज जिला प्रशासन के मुताबिक, एक इंडोनेशियाई नागरिक जो दिल्ली के निज़ामुद्दीन तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था उसका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसे वर्तमान में जिले के एक अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है।
An Indonesian national who had attended the Tablighi Jamaat event in #NizamuddinMarkaz, Delhi has tested positive for coronavirus. He is currently under quarantine at a hospital in the district: Prayagraj District Administration pic.twitter.com/Keq8nONY44
उत्तराखंड: रुड़की के एक गांव में एक जमाती में कोरोना की पुष्टि के बाद 13 हजार लोग क्वारंटाइन किए गए
उत्तराखंड के रुड़की के पनियाला गांव में एक जमाती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव के 13 हजार लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया। पुलिस-प्रशास पूरे इलाके का निगरानी कर रहा है।
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 1200 लोगों की मौत
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अमेरिका में सबसे बुरा हाल है। अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 1200 लोगों की मौत हो गई है। अब तक यहां कोरोना से 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
United States #Coronavirus deaths top 1,200 in last 24 hours: AFP news agency quoting Johns Hopkins tracker

अन्य समाचार