BJP स्थापना दिवस पर प्रधानमंती मोदी ने बधाई के साथ पार्टी को दिया संदेश- एक वक्त का खाना त्यागें.

06 Apr, 2020 10:54 AM | Saroj Kumar 613

आज 40 साल की हुई भाजपा, आज ही के दिन 06 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस के खिलाफ महाजंग में भागीदार बनने और सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की.


स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस अवसर पर उन सबको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा, उनकी वजह से ही भाजपा को आज देशभर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है.


पीएम मोदी ने जेपी नड्डा को एक संदेश ट्वीट किया है - जिसमे अपील की गई है कि सभी कार्यकर्ता एक वक्त का भोजन त्यागें.


पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'जब भी भारतीय जनता पार्टी को सेवा करने का मौका मिला, पार्टी ने सुशासन और गरीबों के सशक्तिकरण पर जोर दिया. पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की और समाज सेवा की नई मिसाल भी कायम की.'

अन्य समाचार