मध्य प्रदेश में कोरोना का संकट, मरीजों की संख्या 216 पहुंची

देश के दूसरे राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ो के मुताबिक राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 216 हो गई है जबकि 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

कोरोना के पॉजिटिव केस
इंदौर-135उज्जैन-07जबलपुर-08भोपाल-41शिवपुरी-02ग्वालियर-02मुरैना-12खरगोन-04छिंदवाड़ा-02बड़वानी-03
कोरोना से MP में मौतें
इंदौर-09
उज्जैन -02
खरगोन-01
छिंदवाड़ा-01
भोपाल-02
भोपाल में तबलीगी जमात के 12 सदस्यों सहित संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं भोपाल जिले के सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया
'' उन्होंने कहा कि जो लोग आज संक्रमित पाये गये हैं, उनमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोग हैं. इसी बीच, जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज आए 23 कोरोना वायरस संक्रमितों में से 12 लोग जमात के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि ये 12 लोग या तो दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे या उनके संपर्क में आये थे
करीब 180 देशों को प्रभावित करने वाले कोरोनावायरस महामारी से दुनिया भर में अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 70,000 तक पहुंचने वाला है. स्पेन और इटली ने अपने रोजाना के मृत्यु दर को कुछ हद तक कम कर दिया है, जबकि अमेरिका बढ़ते मामलों और मौतों का नया केंद्र बन गया है.

अन्य समाचार