बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा नहीं हो रहा है लेकिन मरीजों कि संख्या की पुष्टी हो रही है. अबतक बिहार में 32 कोरोना मरीजों की संख्या की पुष्टी हो चुकी हैं जिसमें अब तक 1 लोगों की मौ-त हो चुकी है. बिहार के गया जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिनमें से तीन लोगों का इलाज पटना के एनएमसीएच में चल रहाहै तो वहीं दो लोगों का इलाज गया के एएनएमसीएच में चल रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिन पांच लोगों की पुष्टि हुई है उसमें से तीन लोग एक परिवार के है वहीं दो लोग एक परिवार से हैं.
कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों वाला परिवार गया के पहाड़पुर थाना का रहने वाला है. सबसे पहले इसी में कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया था. इसके बारे में बताया जा रहा है कि यह कोरोना मृ-त मरीज के संपर्क में आने से यह कोरोना पॉजिटिव हुआ है. उसके बाद वह घर चला गया था जहां उसकी पत्नी और उसकी मां दोनों कोरोना संक्रमित हो गई है. इन दोनों का इलाज पटना के एनएमसीएच में चल रहा है.
वही, एक दूसरा परिवार गया के ही गुरूद्वारा रोड का निवासी है. यहां पति और पत्नी दोनों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्ट्रि हुई है. आपको बता दें कि पति और पत्नी दोनों दुबई में काम करते थे. ये दोनों 22 मार्च को मुंबई एवं दिल्ली के रास्ते फ्लाईट से गया पहुंचे थे. इन दोनों परिवार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच में एक अच्छी खबर यह है कि इन दोनों ही परिवार के घर वालों की जब जांच की गई तो इन लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने के लक्षण नहीं पाए गए हैं. जिला प्रशासन अभी भी लोगों की जांच कर रही है. आपको बता दें कि 12975 लोगों को संदिग्ध के रुप में पहचान की गई है. जिन्हें प्रशासन ट्वारा लोगों को क्वारंटाइन या आइसोलेशन में रखा गया है.
गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जिले में 303 सैंपल की जांच के लिए पटना भेजी गयी थी जमसमें से 211 का जांच रिपोर्ट मिल गया है इस जांच में 5 पॉजिटिव मामला सामने आया है. साथ ही 96 लोगों को आइसोलेशन वार्ड मे रखा गया है. 23 लोगों के ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है.