PM मोदी के आवाह्न पर राबड़ी और तेजप्रताप ने ऐसे दिया साथ, कहा- ई लालटेन में बहुत पावर है

कोरोना वायरस की लड़ाई को लेकर पीएम मोदी ने रविवार की रात को रात में नौ बजे नौ मिनट लाइट बंद कर दिया, मोमबत्ती, लाइट, जलाने का आवाह्न किया था. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक अलग अंदाज में पीएम के आवाह्न का समर्थन किया है. राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने रविवार की रात को रात में नौ बजे अपने घर के लाइट बंद कर दीपक, मोमबत्ती की जगह पर लालटेन जलाया. और पीएम द्वारा किये गए आवाह्न का समर्थन किया है.

इधर इस मौके पर बोलते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि उनका परिवार और पार्टी दोनों ही केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर फैसले के साथ खड़ी है. उन्होने यह भी कहा कि यही कारण है कि वे घरों में रहकर पीएम के आदेश की पालना कर रहे हैं. वहीं राबड़ी देवी ने कोरोना को लेकर बोलते हुए कहा कि यह एक खतरनाक बीमारी है लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने घर में रहे सुरक्षित रहे.

तेजप्रताप यादव ने कहा कि ई लालटेन में बहुत पावर है, ये कोरोना को भागएगा. तेजप्रताप ने भी अपनी मां राबड़ी देवी के तर्ज पर बोलते हुए कहा कि हम पीए मोदी के फैसले के साथ खड़े हैं. तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा है कि यू ही कट जाएगा सफर चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि हम हर उस शख्स के साथ खड़े है जो इस भायवह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं.पीएम मोदी के इस कोरोना के खिलाफ आवाह्न में बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर उनके मंत्रियों ने दीपक जला कर इस आवाह्न को सफल बनाया है. साथ ही रामविलास के परिवार ने भी दीपक जलाया है.
स्त्रोतः-https://hindi.news18.com/news/bihar/patna-tejpratap-lit-lantern-to-support-fight-against-corona-in-patna-nodss-2989855.html

अन्य समाचार