गुजराज राज्य में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊँची मूर्ति "स्टेच्यू ऑफ यूनिटी" को बेचने के लिए एक अज्ञात शख्स ने OLX पर विज्ञापन दे दिया. इसकी जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया और तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस विज्ञापन को ओएलएक्स से हटवाया गया और विज्ञापन डालने वाले शख्य पर एफआईआर दर्ज करवाई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिय़ा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बेचने के लिए एक शख्स ने ओएलएक्स पर 30,000 करोड़ की कीमत के साथ विज्ञापन दे दिया. आपको बता दे कि विज्ञापन में लिखा था कि इमरजेंसी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बेच रहे हैं, क्योंकि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पैसों की जरूरत है.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर के असिस्टेंट कमिश्ननर नीलेश दुबे द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने बदइरादे से सरकार को बदनाम करने के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को ओएलएक्स पर सेल के लिए डाला था.
जबकि उस व्यक्ति को इस प्रकार का कोई अधिकार नहीं था. इस घटना से यह भी साबित होता है कि कंपनी ओएलएक्स अपने यहां आने वाले विज्ञापनों की जांच नहीं की और साइट पर पब्लिश होने की अनुमति दे दी. हालंकि बाद में साइट ने उसे हटा दिया.