देश में कोरोना के कन्फर्म केस 4067 हुए
भोपाल में कोरोना वायरस से 60 साल के बुजुर्ग की मौत
भोपाल में कोरोना वायरस से 60 साल के बुजुर्ग की मौत, भोपाल में ये पहली मौत है. राज्य में अब तक 15 मौते हो चुकी है.
The first death in Bhopal due to #Coronavirus reported after a 62-year-old person died last night: Bhopal Health officials #MadhyaPradesh A total of 15 deaths have been reported in the state so far.
लखनऊ में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए
16 more people (all men) have tested positive for #COVID19, they are admitted at various hospitals in the state: King George's Medical University (Lucknow) Administration
वर्धा से बीजेपी विधायक के घर जन्मदिन पर जमा हुई भीड़
महाराष्ट्र के वर्धा में बीजेपी विधायक दादराव केछे के घर के बाहर उनके जन्मदिन पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. दरअसल लोगो को बताया गया कि उनके आवास पर राशन वितरित किया जा रहा है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की गई है.
Maharashtra: A large crowd of people gathered outside the residence of Arvi's BJP MLA Dadarao Keche in Wardha y'day on his birthday,violating #CoronavirusLockdown,after they were allegedly told that ration is being distributed at his residence. FIR has been registered against him pic.twitter.com/WYsH6Jx6Nj
महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बीच मुंबई के बांद्रा-कुर्ला सब्जी बाजार में लोग आवश्यक सामान की खरीददारी करते हुए.
Maharashtra: People at Bandra-Kurla vegetable market in Mumbai to buy essentials, amid #CoronaLockdown. The 21 day nationwide lockdown commenced on 25th March in an effort to combat #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/KwewklUeoX
महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य
आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और आगंतुकों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना फेस मास्क के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
Wearing face masks has been made compulsory for all staff, officers and visitors to Maharashtra Mantralaya for the coming few months. No entry to anyone without face masks. The decision has been taken in view of prevention of #Coronavirus: Maharashtra government
प्रवेश द्वार पर डिसइनफेक्ट मशीन स्थापित की
कर्नाटक के हुबली में कृषि उपज बाजार समिति ने प्रवेश द्वार पर डिसइनफेक्ट मशीन स्थापित की है. 'यंग इंडियन' की मदद से स्थापित यह टनल, बाजार में प्रवेश करने से पहले लगाई गई है. यह सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल के छोटे प्रतिशत के साथ लोगों को छिड़कती है
Karnataka: Disinfection tunnel installed at entrance of Agricultural produce market committee (APMC) market in Hubli. The tunnel, installed with help of 'Young Indian' org,sprays people with small percentage of Sodium hypochlorite solution through nozzles before they enter market pic.twitter.com/8vn2uZs5hT
एक इंडोनेशियाई नागरिक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया
एक इंडोनेशियाई नागरिक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. यह दिल्ली की निज़ामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था.
An Indonesian national who had attended the Tablighi Jamaat event in #NizamuddinMarkaz, Delhi has tested positive for coronavirus. He is currently under quarantine at a hospital in the district: Prayagraj District Administration pic.twitter.com/Keq8nONY44
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गांव के 13 हजार लोगों को क्वारंटाइन किया गया
रुड़की के पनियाला गांव में एक जमाती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव के 13 हजार लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया.
कोरोना वायरस LIVE : अमेरिका में एक दिन में 1200 मौतें
AFP न्यूज एजेंसी ने जॉन हॉपकिंस ट्रैकर के हवाले से बताया है कि कोरोनावायरस की वजह से अमेरिका में 24 घंटों में 1200 लोगों की मौत हो गई.
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन अस्पताल में भर्ती,कोरोना से हैं संक्रमित
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन अस्पताल में भर्ती, कोरोना से हैं संक्रमित
BREAKING: Prime Minister Boris Johnson has been admitted to hospital ten days after confirming he had contracted #coronavirus.More on this story: https://t.co/xDBgkeVjA3 pic.twitter.com/MtYjG5Iqtf