कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। भारत की इस लड़ाई में 130 करोड़ लोगों की एकजुटता का प्रदर्शन हम लोगों ने दीप जलाने के इस आह्वाहन के साथ देखा। दीप प्रज्वलन में सहभागी बनने वाले सभी प्रदेशवासियों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं।"
महाराष्ट्र: आने वाले कुछ महीनो तक मंत्रालय में प्रवेश करने के लिए मास्क जरूरी करार दिया गया
महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, "आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और आगंतुकों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना फेस मास्क के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।"
Wearing face masks has been made compulsory for all staff, officers and visitors to Maharashtra Mantralaya for the coming few months. No entry to anyone without face masks. The decision has been taken in view of prevention of #Coronavirus: Maharashtra government
प्रयागराज: एक इंडोनेशियाई नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि, जिला अस्पताल में क्वारंटाइन
प्रयागराज जिला प्रशासन के मुताबिक, एक इंडोनेशियाई नागरिक जो दिल्ली के निज़ामुद्दीन तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था उसका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसे वर्तमान में जिले के एक अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है।
An Indonesian national who had attended the Tablighi Jamaat event in #NizamuddinMarkaz, Delhi has tested positive for coronavirus. He is currently under quarantine at a hospital in the district: Prayagraj District Administration pic.twitter.com/Keq8nONY44
उत्तराखंड: रुड़की के एक गांव में एक जमाती में कोरोना की पुष्टि के बाद 13 हजार लोग क्वारंटाइन किए गए
उत्तराखंड के रुड़की के पनियाला गांव में एक जमाती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव के 13 हजार लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया। पुलिस-प्रशास पूरे इलाके का निगरानी कर रहा है।
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 1200 लोगों की मौत
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अमेरिका में सबसे बुरा हाल है। अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 1200 लोगों की मौत हो गई है। अब तक यहां कोरोना से 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
United States #Coronavirus deaths top 1,200 in last 24 hours: AFP news agency quoting Johns Hopkins tracker