बेतिया। कोरोना संक्रमण को लेकर देश भर में लगाए गए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं। सड़कों पर बेवजह पैदल या वाहन से घूमने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। रविवार की सुबह से ही पुलिस पदाधिकारी व जवान सड़क पर डट गए। नगर के सोवाबाबू चौक पर बेवजह सड़क पर निकले लोगो की पुलिस ने जमकर खबर ली। बेवजह बाइक लेकर सड़क पर निकले लोगों से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला गया। एसपी निताशा गुडिया ने बताया की लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी है। जो भी लॉक डाउन तोड़ेगा उसको इसकी खामियाजा भुगतनी पड़ेगी। एसपी ने कहा की जब लोगों को जरूरी सारी सुविधा घर में ही मुहैया कराई जा रही है तो घर से बाहर निकलने की क्या जरूरत है। यहां तक की लोगों को आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए होम डिलेवरी की भी सुविधा दी गई है। घर बैठे लोग दुकानों ने जरूरी सामान फोन कर मंगा सकते है। अतिआवश्यक काम से घर से बाहर निकलना जरूरी हो तो अकेले निकले। कोई भी बिना वजह लॉकडाउन तोड़ेगा उस पर कार्रवाई तय है। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने भी शहर का जायजा लिया। पुलिस पदाधिकारियों ने जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की बात कही। एसपी ने बताया की लॉक डाउन अवधि में बेवजह सड़कों पर बाइक, वाहन लेकर घूमने वाले 34 चालकों से जुर्माना वसूल की गई है। एक दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वाहन जांच के दौरान गौनाहा में 10 लीटर देसी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया है। लॉक डाउन का पालन कराने को लेकर जिले में कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इधर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सिकटा बाजार के अश्वनी कुमार ने बेतिया पुलिस को 500 पीस मास्क सहयोग के रूप में दिया।
क्वारंटाइन सेंटरों पर जांच को नहीं पहुंची मेडिकल टीम यह भी पढ़ें
------------------------
कोट--
बेवजह लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पाने के लिए लॉक डाउन नियम का पालन करे। इसमें प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर न करें।
दिखी 9 मिनट की एकता, टिमटिमाती रोशनी से जगमग हुआ शहर से लेकर गांव जवार यह भी पढ़ें
निताशा गुडिया, एसपी, बेतिया
------------------------------------------------------------------------------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस