निजामुद्दीन से सटे शहरों में रह रहे रोहतास के 100 लोग प्रशासन के रडार पर

तब्लीगी मरकज के जमात में शामिल होकर भले जिले में कोई नहीं लौटा हो, पर निजामुद्दीन के आसपास रहने वाले जिले के बाशिंदों पर प्रशासन कड़ी नजर है। सैटेलाइट के माध्यम से जिला प्रशासन की ओर से निजामुद्दीन से सटे नोएडा समेत अन्य शहरों में रह रहे जिले के सौ लोगों की शिनाख्त की गई है। इन पर जीपीएस के माध्यम से नजर रखी जा रही है। वहीं, 18 से 23 मार्च के बीच विभिन्न देशों से आए 67 लोगों में जिन दो का पता नहीं चल पा रहा था, उन्हें ढूंढ़ लिया गया। दोनों का मोबाइल सर्विलांस पर रखे जाने के बाद एक व्यक्ति के आरा में अपनी ससुराल में होने की पुष्टि हुई है, जबकि दूसरा बेंगलुरु में होम क्वारंटाइन में है। इनके पासपोर्ट पर रोहतास जिले का पता अंकित है।

सोनडीला में नक्सलियों के विरुद्ध कॉम्बिग ऑपरेशन यह भी पढ़ें
प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो तब्लीगी मरकज के जमात में बिहार से 86 लोगों के शामिल होने की बात सामने आने पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। हालांकि उक्त सूची में जिले का कोई व्यक्ति नहीं है। एहतियातन निजामुद्दीन से जुड़े शहरों में रहने वाले जिले के लोगों की गतिविधियों पर अधिकारियों की निगाह है। प्रशासन 24 घंटे जीपीएस से इन पर नजर रखे है। प्रशासन ने स्वास्थ्य व आइसीडीएस के कर्मियों के माध्यम से 21 मार्च के बाद देश के विभिन्न शहरों से घर लौटे लोगों का सत्यापन कार्य भी शुरू कर दिया है, ताकि पता चल सके कि वे किस शहर से कब अपने गांव लौटे हैं? आशा व सेविका अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर पता लगा उनकी सूची तैयार कर रही हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार