मुजफ्फरपुर । लॉकडाउन के बीच जिले में उपभोक्ता सामग्री की मांग और ग्राहकों की संख्या में अब कमी आने लगी है। इसके चलते सामग्री की कीमतों में भी गिरावट आई है। हालांकि, बाजार में अब भी महंगाई का असर बरकरार है। रविवार को आटा, चावल व रिफाइन की कीमतें कम हुई। गेहूं की किल्लत बरकरार रही। चीनी, दाल, चना, आलू, प्याज और सरसों तेल की कीमत स्थिर रही। अरवा चावल, सोयाबीन और विभिन्न मसालों की कीमत में वृद्धि रही। फल और हरी सब्जी की कीमत में गिरावट जारी रही। बाजार समिति में आलू, प्याज और फल समेत अन्य सामग्री की आवक जारी रही। नौ मिनट की दीपावली को लेकर लोगों ने मोमबत्ती, दीया, फुल बत्ती, सरसों तेल, तिल का तेल और घी की जमकर खरीदारी की। इधर, कठही पुल सब्जी बाजार को सील करने के बाद दुकानदारों ने सड़क पर ही सब्जी बाजार सजा दिया। इस दौरान यहां लॉकडाउन का उल्लंघन होता रहा।
प्रशासन से जारी उपभोक्ता सामग्री की दरें
सामग्री थोक दर : खुदरा दर
आटा : 1200 (49 किग्रा) 27 रुपये किलो
चावल मध्यम :2600 प्रति क्विंटल :28 रुपये किलो
चावल उसना : 2700 प्रति क्विंटल : 29 रुपये किलो
चावल अरवा : 3100 से 3200 प्रति क्विंटल : 32 से 34 रुपये
चावल फाइन : 3200 से 3700 प्रति क्विंटल :34 से 39 रुपये किलो
अरहर दाल : 8000 प्रति क्विंटल : 82 रुपये किलो
चना दाल : 5900 से 6300 प्रति क्विंटल : 60 से 64 रुपये किलो
मसूर दाल : 6500 प्रति क्विंटल : 67 रुपये किलो
मूंग दाल :1000 प्रति क्विंटल : 103 से 105 रुपये किलो
सरसों तेल : 93 से 109 रुपये लीटर :95 से 111 रुपये लीटर
रिफाइन :82 से 103 रुपये लीटर : 84 से 105 रुपये लीटर
नमक : 5 से 8 रुपये किलो : 8 से 12 रुपये किलो
चना : 5400 से 5500 प्रति क्विंटल : 56 से 58 रुपये किलो
काबुली चना : 6000 से 6200 प्रति क्विंटल : 62 से 64 रुपये किलो
मैदा : 1200 से 1250 रुपये प्रति बैग : 28 रुपये किलो
चीनी : 3600 से 3650 प्रति क्विंटल : 37 से 38 रुपये किलो
लहसुन : 50 से 60 रुपये किलो : 60 से 70 रुपये किलो
मिर्चा :150 रुपये किलो :160 रुपये किलो
मटर : 5500 से 5900 रुपये क्विंटल : 57 से 61 रुपये किलो
आलू : 1200 से 1400 प्रति क्विंटल : 13 से 15 रुपये किलो
प्याज : 1300 से 1700 : 14 से 18 रुपये किलो