कोरोना संदिग्ध को जांच के लिए भेजा पावापुरी मेडिकल कॉलेज

प्रखंड के एक कोरोना संदिग्ध युवक को पावापुरी मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया है। रविवार की सुबह में सीएचसी प्रभारी डॉ. विमलेंद्र कुमार स्वास्थ्य टीम के साथ गांव पहुंचे और मरीज के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने बताया कि युवक में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखे। वह तेज बुखार के साथ, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ व खांसी-सर्दी से भी पीड़ित था। ऐसे में उसे तत्काल एंबुलेंस से स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज के लिए वर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी भेज दिया गया। पीड़ित युवक दिल्ली में रहता था। बीमारी हालत में 3 अप्रैल की शाम में अपने गांव आया था। युवक गांव स्थित विद्यालय में आइसोलेशन वार्ड में रह रहा था। ग्रामीण उसे घर जाने नहीं दिए थे। सूचना के बाद शनिवार को चिकित्सक डॉ. इंद्रदेव कुमार तथा एएनएम खुशबू कुमारी व रिकी कुमारी ने भी युवक की स्वास्थ्य जांच की थी। इधर, डॉ. इंद्रदेव कुमार ने कहा प्राथमिक विद्यालय तिलकचक में आइसोलेशन वार्ड में 35 लोगों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन पर रखा गया है। सभी 2 अप्रैल को राजस्थान से लौटे हैं। सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई है। किसी में कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं मिला है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार