बेतिया। घर-घर घर में उत्साह का आलम, मन में संकल्प और चेहरे पर आत्मविश्वास का भाव। चारों तरफ अंधेरा छा गया था। घर, लॉन, दरवाजे के लाइट को ऑफ कर लोग घरों की लॉन, गेट और छत पर एकत्रित हो गए थे। किसी के हाथ में मोमबत्ती थी, तो कोई तेल, घी से भरे दीया हाथ में लेकर 9 बजने का इंतजार कर रहा था। टिक-टिक करती घड़ी की सूई जैसे ही 9 पर पहुंची, दीये और कैंडल जल उठे। कोई अपने मोबाइल फोन का फ्लैशलाइट से रोशनी फैला रहा था तो कोई टार्च से। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाली आभा की किरण से चारों दिशाएं जगमग हो उठीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 9 मिनट की इस दीपावली में शहर से लेकर गांव जवार तक टिमटिमाती रोशनी से जगमगा उठा। लोगों के मन में संकल्प था और चेहरे पर आत्मविश्वास का भाव झलक रहा था। सबमे एक ही भाव था कोरोना की लड़ाई में हम जरूर होंगे कामयाब। 9 मिनट की इस एकता ने ना सिर्फ लोगों में आत्मविश्वास भरी वरन यह साबित कर दिया कि कोरोना की इस जंग में सभी साथ-साथ हैं। 9 मिनट की इस छोटी दिवाली के लिए घर-घर में तैयारी थी। बच्चों के लिए यह एक उत्साह का पर्व था, तो बड़े बुजुर्गो मे जंग जीतने का जज्बा। कई घरों में सुबह से ही माचिस, दीये और कैंडल को सहेज कर सुरक्षित रख लिया गया था। कुछ लोगों ने बाजार से भी इसकी खरीदारी की थी। न्यू कॉलोनी के अजय कुमार दीया-बाती को तैयार कर पत्नी और बच्चों के साथ साढ़े 8 बजे से ही घर के लॉन में टहल रहे थे। दीप जलाने के बाद बताया कि कोरोना से लड़ाई में हम जरूर जीतेंगे। कोरोना हारेगा देश जीतेगा। अजय ने कहा पूरी दुनिया संकट में है। कोरोना वायरस दुनिया को अंधकार की ओर ले जाना चाहता है। लेकिन हमें ना हताश होना है ना निराश। दीये कि इस लौ विश्व को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाएगा। लाल बाजार की दीपाली, शिखा और नेहा ने कहा किसी भी लड़ाई में जीत के लिए एकजुटता जरूरी है। आज पूरा भारत एकजुट है। हम इस लड़ाई में कोरोना को परास्त करेंगे। शिक्षक नगर के रिकू कुमार, प्रदीप जायसवाल ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत ने दुनिया को राह दिखाई है। कोरोना संकट में भी भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। 9 मिनट की इस एकता से मन में उपजा डर और संशय खत्म हो चुका है। अब विश्वास हो गया है कि हम कामयाब होंगे।
लॉकडाउन के उल्लंघन पर होगी कठोर कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस