प्रखंड में बाहर से आनेवाले लोगों की संख्या को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन कोषांग का गठन किया गया है। जिसका नोडल प्रभारी जेएसएस राजन कुमार को बनाया गया है। जिनके साथ कुल 13 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस कोषांग में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बाहर से पंहुचे लोगों की सूचि तैयार की जाएगी। जिसमें पंचायतस्तर पर मुखिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। पंचायत की सूचना मुखिया द्वारा ही कोषांग को दी जाएगी। बाहर से आए वैसे व्यक्ति जिनमें करोना संक्रमण का कोई लक्षण दिखाई नही देता हो उसे होम क्वारंटाइन करने की जानकारी दी जाएगी। प्रखंडस्तरीय कोषांग में कार्यपालक सहायक आबिद सलीम, संजीत कुमार,विकास मित्र माधुरी कुमारी, सुनिल पासवान, धर्मेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, पंचायत सचिव राम अवधेश, सुरेश सिह, श्रीराम, मीर हसन, विक्रमा सिह, कामता पासवान, सुमित रंजन व मनोज कुमार शामिल है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस