कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के कारण स्कूलों में बाधित पढ़ाई को प्रारंभ रखने के उद्देश्य से उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उन्न्यन एप से शिक्षण कार्य शुरू करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया है।
डीपीओ समग्र शिक्षा मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व लॉकडाउन के कारण 14 अप्रैल तक विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र चालू हो गया है, ऐसी स्थिति में छात्रों को शिक्षा मिले, इसे उद्देश्य से उन्नयन एप मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय के माध्यम से शुरू करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया है। फिलहाल यह व्यवस्था आठवीं से 12वीं तक की कक्षा के लिए शुरू की गई है। अगले कुछ दिनों में छठी व सातवीं कक्षा को ले भी यह व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी। वहीं, आरोग्य सेतु एप के माध्यम से सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू किया गया है। जिसके तहत स्वास्थ्य की जानकारी दी जा रही है।
क्वारंटाइन कोषांग का गठन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस