कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ देश, पीएम मोदी समेत सभी नेताओं ने जलाए दीये

पीएम मोदी की अपील पर पूरे देश में जलाए गए दीये

पीएम मोदी ने अपने आवास पर जलाया दीया
देश में नजर आया दीपावली जैसा माहौल, हर किसी ने दिया योगदान
नई दिल्ली : कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के ''सामूहिक संकल्प और एकजुटता'' को प्रदर्शित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 'रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक' करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्ती बुझा दी और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने आवास पर दीया जलाया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी बड़े मंत्री और नेताओं ने अपने-अपने घरों की लाइट बंद करके दीया और मोमबत्ती जलाई।
Delhi: PM Narendra Modi lights a lamp after turning off all lights at his residence. India switched off all the lights for 9 minutes at 9 PM today & just lit a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against #Coronavirus as per his appeal. pic.twitter.com/apLIVmMCTf
- ANI (@ANI) April 5, 2020
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है जब मोदी ने 'लॉकडाउन' के दौरान इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लोगों को एकजुट करने की कोशिश की। लॉकडाउन से ठीक पहले 22 मार्च को ''जनता कर्फ्यू ''के दौरान भी लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील पर ताली, थाली, और घंटी आदि बजा कर कोरोना वायरस संकट का मुकाबला कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साह बढ़ाया था।
#9pm9minute :कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ पूरा देश, जलाए दीये, कैंडिल और टॉर्च
रविवार रात नौ बजते ही, ज्यादातर घरों में बत्तियां बुझा दी गई और लोगों ने बालकनी में खड़े होकर मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। जबकि, कइयों ने दीये और मोमबत्ती भी जलाये। मोदी ने शुक्रवार को लोगों को से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को पराजित करने के लिये सामूहिक संकल्प और एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिये लाइट बुझा दें।

अन्य समाचार