कोरोना से लड़ाई में एकजुट हुआ देश, लोगों ने घर की लाइट बंद कर जलाया दीया

कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में आज रात यानी की रविवार की रात नौ बजे पूरे देश में एकजुटना देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस को हराने के लिए पीएम मोदी के आवाह्न पर आज रात को दिप जलाया जा रहा है. लोग अपने घर की बालकनी में और घर की खिड़की और दरवाजे पर दिप जला रहे हैं. पीएम मोदी ने दिप जलाने को लेकर एक बार फिर ट्विट कर लोगों को अवगत कराया है. पीएम मोदी ने 8 बजे रात में किए गए अपने ट्वीट में लिखा है कि 9 बजे 9 मिनट.

लोगों ने अपने घरों की लाइट को पूरी तरह से बंद कर दिया है. हर तरफ अंधेरा है लेकिन लोग अपने दिप से मोमबत्ती से रोशनी कर रहे हैं. लोग अपने घऱ के बालकनी में घरों की खिड़कियों पर और दरवाजों पर दिप या मोमबत्ती जला रहे हैं. पिछले दिनों पीएम मोदी ने वीडियो जारी कर देश की जनता से अपील किया था कि आज यानी कि पांच अप्रैल को अपने घऱ में रात के नौ बजे नौ मिनट तक घर के लाइट को बंद कर बालकनी, खिड़की, दरवाजे पर दिप जलाए मोमबत्ती जलाए या फिर मोबाइल का फ्लैस जलाएं. पीएम मोदी ने कहा कि इससे देश में एक जुटता की भावना बढ़ेगी.

पीएम मोदी के आवाह्न का देश के लोग स्वागत कर रहे हैं. पर्वतारोही मेघा परमार ने ट्वीट कर पीएम मोदी को सहृदय धन्यवाद कहा है. इसके बाद पीएम मोदी ने इनके ट्वीट को रिट्विट करते हुए लिखा है कि आपका संदेश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशवाशियों को संयम और साहस को बल देने वाला है.

अन्य समाचार