छपरा। जिले के इसुआपुर प्रखंड के चांदपुरा गांव में ड्यूटी पर तैनात प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार तथा केटीएस सुजीत कुमार के बीच मारपीट करने के मामले में सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने दोनों चिकित्साकर्मियों से स्पष्टीकरण पूछे जाने का आदेश रविवार को दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि इसुआपुर प्रखंड के चांदपुरा गांव में कोरोना वायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीज पाए जाने के कारण उस गांव को क्वारेंटाइनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है तथा उस गांव संक्रमण को रोकने तथा बचाव कार्य के लिए काफी संख्या में चिकित्साकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी दौरान वहां स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार और केटीएस सुजीत कुमार के बीच हाथापाई किए जाने की पुष्टि हुई है और इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। साथ ही दोनों कर्मियों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा रिविलगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना सिन्हा के द्वारा मरीजों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार नहीं करने के मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया है और उन्हें आदेश दिया गया है कि मरीजों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें। सिविल सर्जन ने बताया कि वायरस उत्पन्न वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मरीजों एवं उनके परिजनों से सौहार्द पूर्ण व्यवहार आवश्यक है। इसका पालन नहीं करने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
गड़खा में दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस