गोपालगंज : कोरोना वायरस के समूल नाश के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मियों के अलावा मलेरिया व कालाजार की दवा के छिड़काव में लगने वाले कर्मी भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखने लगे हैं। संदिग्ध घरों से लगायत संवेदनशील मोहल्लों में सन्नाटे के बीच इनकी उपस्थिति काबिले तारीफ है। सुरक्षा कवच से ढके सफाई कर्मचारी व छिड़काव कर्मी सड़कों से लेकर गलियों में लगातार रसायन का सघन छिड़काव कर रहे हैं। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस बीच नगर परिषद की टीम भरपूर संसाधनों के साथ शहर के कोने-कोने में मुस्तैद दिख रही है।
चिकित्सक व मेडिकल स्टॉफ में दिख रहा सेवा का भाव यह भी पढ़ें
रविवार को जिला मुख्यालय के कई इलाकों को सैनिटाइज करने का कार्य जारी रहा। नगर परिषद के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार चौधरी तथा कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार अलग-अलग क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइज कार्य का लगातार निरीक्षण करने में जुटे रहे। शहर के पुरानी चौक से लेकर अस्पताल परिसर तक में अलग-अलग टीमें सैनिटाइज करने के कार्य में लगी दिखी। प्रमुख मार्गों पर टैंकर के साथ सफाई कर्मचारी सैनिटाइज करते रहे। गली-मोहल्लों से कूड़ा-कचरा साफ कर उसका तत्काल निस्तारण कराने के कार्य में भी तेजी आ गई है। इस पूरे अभियान के पीछे कोरोना के संक्रमण को आगे बढ़ने से रोकना इनका उद्देश्य है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस