राजस्थान में कोरोना के आज सबसे ज्यादा 47 केस आए

जयपुर, राजस्थान में रविवार शाम को आयी रिपोर्ट ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. रविवार शाम को आयी रिपोर्ट में प्रदेश में 47 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. यह आंकड़ा अब तक पिछले एक महीने में हर दिन आने वाले कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा है. प्रदेश में यह आंकड़ा जयपुर में आए पॉजिटिव मरीजो के कारण बढ़ा है. रविवार को सिर्फ जयपुर-जयपुर में ही 39 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 253 हो गयी है और कोरोना संक्रमण राज्य के 21 जिलों तक पहुंच गया है. 253 में 46 तबलीगी जमात, 31 ईरान से एयरलिफ्ट कर और 2 ईटली के नागरिक हैं.
कोरोना मरीज के सर्वाधिक पांच शहरों में जयपुर
जयपुर में एक दिन में 39 नए केस आने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 हो गयी है. इसे जयपुर देश के उन पांच शहरों की गिनती में पहुंच गया है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है. अब तक देश के मुंबई में 400, पुणे में 102, केरल के कसारागोड में 143 और इंदौर में 128 कोरोना संक्रमित हैं, इसके बाद सबसे ज्यादा केस जयपुर शहर में हैं. चैन्नई में तक जयपुर से कम 91 कोरोना संक्रमित केस हैं.

अन्य समाचार