पंजाब से आई कोरोना की दहशत के बाद राहत की ख़बर

पंजाब से आई कोरोना की दहशत के बाद राहत की ख़बर

नवांशहर के आइसोलेशन वार्ड में दाखि़ल नन्हे बच्चे को कोविड-19 से मुक्ति के रूप में मिला जन्मदिन का तोफ़ा
बाबा गुरबचन सिंह और पठलावा के सरपंच समेत कुल 8 सैंपल नेगेटिव
नवांशहर, 5 अप्रैल:
पठलावा के जर्मन से बारास्ता इटली की ट्रैवल हिस्ट्री वाले बाबा बलदेव सिंह के देहांत के बाद कोविड-19 के मरीज़ों में अचानक आई वृद्धि से पंजाब में चर्चा में आए शहीद भगत सिंह नगर जि़ले के लिए रविवार राहत की ख़बर लेकर आया है। जि़ले में आइसोलेशन में रखे गए 18 मरीज़ों में से 12 के कल लिए गए सैंपलों में से 11 बजे आज शाम तक आए नतीजों में 8 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अदित्या उप्पल ने इन सैंपलों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से बाबा बलदेव सिंह के एक पुत्र फतेह सिंह (35) का आज दूसरा सैंपल भी नेगेटिव आने के साथ उसे कोरोना वायरस से सेहतयाब हुआ एलाना गया है।
अन्य सैंपलों में सबसे महत्वपूर्ण गुरुद्वारा बाबा कन्हैया जी पठलावा के प्रमुख बाबा गुरबचन सिंह (78) और उनके साथ ही विदेश यात्रा करके लौटे तीसरे साथी दलजिन्दर सिंह (60) गाँव झिक्का का आइसोलेशन का समय पूरा करने के बाद पहला टैस्ट नेगेटिव पाया गया है। गाँव पठलावा के सरपंच हरपाल सिंह (49) का भी आइसोलेशन में रहने के बाद आज पहला टैस्ट नेगेटिव आया है।
सिविल सर्जन डॉ. रजिन्दर भाटिया के अनुसार आइसोलेशन में इलाज अधीन कोविड-19 के मरीज़ों के कल शाम 12 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से आज आए 11 नतीजों में से 8 नेगेटिव और 3 पॉजि़टिव आए हैं। उन्होंने बताया कि जिनके सैंपल कोरोना पॉजि़टिव आए हैं, उनका 5 दिन के बाद दोबारा टैस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज जिन 7 कोविड-19 मरीज़ों के टैस्ट नेगेटिव आए हैं, उनके 24 घंटे के बाद फिर टैस्ट दोहराए जाएंगे, जिनके आधार पर उनको कोविड-19 से सेहतयाब एलाना जाएगा।

अन्य समाचार