बच्चों के बारे में चाइल्ड लाइन को दें सूचना

सहरसा। कोरोना संक्रमण को खत्म करने की दिशा में चाइल्डलाइन पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रही है। लॉकडाउन में बच्चों की सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अगर बच्चों को किसी तरह की मदद की आवश्यकता हो तो चाइल्डलाइन के टॉल फ्री नंबर 1098 पर सूचना आम लोग भी दें सकते हैं। 1098 एक आपातकालीन सेवा है। कोरोना वायरस को देखते हुए किए गए लॉकडाउन में भी यह सेवा सुचारु रुप से चलाई जा रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं समाज कल्याण विभाग विहार सरकार के निर्देशानुसार उक्त सेवा 24 घंटे दी जा रही है। चाईल्डलाइन से जुड़े सभी कार्यालय को आपातकालीन स्थिति में खोला गया है ताकि जिले मे कोई भी ऐसा बच्चा जो मुसीबत मे हो या बीमार हो तो उसे चाईल्ड लाइन के माध्यम से मदद पहुंचाई जा सके। साथ ही साथ उनका पुनर्वासन हो सके, ताकि मुसीबत में फंसे बच्चों तक सहायता पहुंचाई जा सके। यह जानकारी जिला समन्वयक बाल किशोर झा ने दी।

अन्य समाचार