प्रियंका चोपड़ा ने PM मोदी को कहा धन्यवाद, हम साथ हैं तो मजबूत हैं

भारत सहित देश के करीब 195 देशों में लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. ऐसे में देश के कई उद्योगपति सही फिल्मी जगत के लोग कोरोना वायरस को लेकर पीएम फंड में दान कर रहे हैं. कोरोना की जंग में प्रियंका चोपड़ा ने पीएम केयर्स फंड में दान किया है. जिसके बाद से पीएम मोदी ने इनकी तारीफ की है. और इन्हें शुक्रिया कहा है.


पीएम मोदी ने प्रियंका चोपड़ा को धन्यवाद कहते हुए लिखा है कि कोई चाहे अकेला या कोई संस्था दान कर रही हो, सभी एक साथ स्वस्थ इंडिया के लिए आगे आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा अनिल कुंबले आपको धन्यवाद पीएम केयर्स फंड में दान करने के लिए. पीएम के इस ट्वीट के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें धन्यवाद कहा है. प्रियंका चोपड़ा ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहते हुए लिखा है कि आपका शुक्रिया श्री प्रधानमंत्री जी हम साथ में सबसे मजबूत हैं. मैं उन लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूं जो इस नेक काम के लिए आगे आए हैं और आ रहे हैं.

आपको बता दें कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास इन दिनों अमेरिका हैं दोनों वहां सेल्फ आइसोलेशन में हैं. इस बीच सिर्फ पीएम केयर्स फंड ही नहीं अन्य संस्थाओं को भी प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने दान किया है. उन्होंने यूनिसेफ और फिडिंग अमेरिका जैसी संस्थाओं को भी दान किया है.

अन्य समाचार