इसलिए अमेरिका बेबस होता जा रहा है कोरोना के आगे, सामने आई चीन की चाल

नई दिल्ली टीम डिजिटल। इटली और स्पेन के बाद इन दिनों कोरोना (corona virus) सबसे ज्यादा अमेरिका पर कहर बरपा रहा है। मगर अब इस महामारी के पीछे चीन की चाल दिखाई दे रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने ये दावा किया है कि चीन में कोरोना के फैलने के फौरन बाद 43 लाख चीन के लोग सीधे अमेरिका आ चुके थे। इससे पहले कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (donald trump) बैन लगा पाते 1300 उड़ानें से अमेरिका के सभी 17 राज्यों में लोगों की आवाजाही जोरों पर रही थी।

कोरोना पर पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से भी चर्चा कर रहे हैं PM मोदी
कोरोना को चीन ने बताया था सिर्फ न्यूमोनि्या इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुरुआत में चीन ने कोरोना को सिर्फ न्यूमोनिया करार दिया था। इसी दौरान चीन का नया वर्ष मून ईयर मनाने के लिए चीन से लाखों की संख्या में चीनी लोग अमेरिका पहुंचे थे।
PM मोदी की अपील पर आज रात 9 बजे दीया जरूर जलाएं लेकिन......
बैन लगने के बाद भी वुहान से अमेरिका में आए थे चार हजार से ज्यादा लोग बैन लगने के बाद भी दो महीने तक इनमें से 40 हजार लोग यहां पर यात्रा करते रहे थे। चीन से आने वाले नागरिकों के लिए तब तक जांच प्रक्रिया भी सख्त नहीं रखी गई थी। अब इसी का असर अमेरिका की सेहत पर दिखाई दे रहा है। बुहान से लॉस एंजिलिस, सैन फ्रांसिस्को न्यूयॉर्क के हवाई अड्डों पर चार हजार से ज्यादा लोग यहां पर आ चुके थे जिसका असर अब रोजाना मौतों की शक्ल में दिखाई दे रहा है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

अन्य समाचार