गया । कोरोना के संकट में डाक विभाग के कर्मी शारीरिक दूरी का पालन कर रहा है। समाज के हर वर्ग के घर तक अपनी सेवाओं का लाभ पहुंचा रहा है। लॉकडाउन में डाक विभाग आम लोगों को घर पर ही जमा राशि पहुंचा रहा है। प्रवर अवर डाक अधीक्षक रंजय कुमार सिंह ने बताया कि पैसे निकालने के लिए डाकघर, बैंक व एटीएम जाने की बाध्यता नहीं है। खाताधारियों के खाते आधार से लिंक होने चाहिए। सरकारी या सहकारी बैंक के खाताधारक अपने घर पर एईपीएस के माध्यम से अपने खाते से डाक-विभाग के ग्रामीण डाक सेवक/ डाकिया के माध्यम से 10 हजार रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं। बस आधार नंबर उनके पास होना चाहिए। मोबाइल नंबर भी जुड़ा हो। इसके लिए प्रमंडलीय स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया। इसका नंबर 631-2222808 है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 7992460794, 9472088724 व 8789828918 भी जारी किए गए हैं। इस पर संपर्क कर ग्राहक अपना पता एवं मोबाइल नंबर दर्ज कराकर भुगतान के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गया डाक प्रमंडल के अंतर्गत कुल 207 शाखा डाकघरों में इसकी सुविधा उपलब्ध है। इसमें 172 गया जिले के शाखा डाकघर एवं 35 जहानाबाद जिले के शाखा सम्मिलित है।
-----------
राशन का होगा वितरण
उन्होंने बताया कि डाक प्रमंडल द्वारा चिंहित स्थानों पर दैनिक मजदूरों के लिए राशन वितरण की व्यवस्था की गई है। छह अप्रैल को नैली गांव में डोर टू डोर फूड पैकेट, सात अप्रैल को शेरघाटी व खरखुरा में डोर टू डोर फूड पैकेट, आठ अप्रैल को बैरागी व लटूआ शेरघाटी में फूड पैकेट एवं नौ अप्रैल को डुमरिया व खिजरसराय में फूड पैकेट का वितरण करने की व्यवस्था की गई है।