संवाद सूत्र, करजाईन बाजार(सुपौल): करजाईन बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आने वाले ग्राहकों को कोरोना वायरस से बचाव एवं शारीरिक दूरी को बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था बैंक परिसर में ही की गई है। हाथ धोने के बाद ही ग्राहक अंदर प्रवेश करते हैं। शाखा प्रबंधक निशांत रंजन, सेवा प्रबंधक राजीव कुमार मिश्रा सहित अन्य कर्मी कोरोना से बचाव तथा सुरक्षित लेनदेन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे हैं। शाखा प्रबंधक निशांत रंजन ने बताया कि बैंकिग सेक्टर अनिवार्य सेवा के अंतर्गत आता है। इसलिए इसमें भारत सरकार द्वारा दिए गए सुझावों के अंतर्गत काम किया जा रहा है। साथ ही इस विषम परिस्थिति में आम जनता के हितों का खयाल रखते हुए तथा कोरोना से बचने के सभी उपायों को अपनाते हुए सेवा दी जा रही है। बताया कि हाल ही में आम नागरिकों के खाते में डीवीटी के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा जनधन खातों में पैसा भेजा गया है। साथ ही बैंक आने जाने वाले ग्राहकों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय के साथ-साथ जमा निकासी के अन्य तरीके इंटरनेट बैंकिग, योनो, एटीएम, सीडीएम आदि की भी जानकारी दी जा रही है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र का भी निरीक्षण कर वहां भी शारीरिक दूरी का पालन कराया जा रहा है।