लॉकडाउन का खुद पालन करने लगे लोग

अरवल : जिले में लॉकडाउन का असर व्यापक रूप से दिखने लगा है। पुलिस प्रशासन जहां इसके अनुपालन को लेकर मुस्तैद दिख रहा है वहीं आम आवाम में भी जागरूकता साफ दिखने लगा है। लोग अनावश्यक रूप से घरों से निकलने के बजाय लॉकडाउन का अनुपालन करना ही बेहतर समझ रहे हैं। राशन, दूध, साग सब्जी तथा दवाओं की दुकानों को छोड़ अन्य सभी दुकानें पूरे दिन बंद रहती है। इन दुकानों पर खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों के बीच शारीरिक दूरी बना रहे इसे लेकर प्रशासन के लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है। कई दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर एक मीटर की दूरी पर गोले का निर्माण भी किया गया है लेकिन इसका अनुपालन जिस तरह होना चाहिए वह नहीं दिख रहा है। खासकर वैदराबाद सब्जी मंडी में बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि जिला प्रशासन ने भीड़ कम करने के उद्देश्य से थोक तथा खुदरा विक्रेताओं के लिए अलग-अलग दुकानें संचालित करने का निर्णय लिया है। बेवजह घर से निकलने वाले लोगों को पुलिस का कोपभाजन भी बनना पड़ रहा है। वरीय अधिकारी इस दौरान भ्रमण कर लॉकडाउन के अनुपालन का पाठ भी लोगों को पढ़ाते रहते हैं। शुरूआती दिनों में इसके अनुपालन को लेकर लोगों में इच्छाशक्ति की कमी नजर आ रही थी। लेकिन इधर लोग जागरूक नजर आ रहे हैं। चौक चौराहों पर कुछ युवा जमा भी हो रहे हैं लेकिन पुलिस के जवान को देखते ही वे लोग घरों में चले जा रहे हैं। अधिकारियों का साफ कहना है कि लॉकडाउन के अनुपालन से ही कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त किया जा सकता है। लोग इसका अनुपालन स्वेच्छा से करें। आवश्यक सामानों की खरीददारी के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखें।

लॉकडाउन में दूध, खोआ-पनीर वालों की बढ़ी परेशानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार