बड़ी खबर LIVE: मुंबई के धारावी में सामने आया कोरोना का एक और केस, महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 600 के पार

इंदौर में कोरोना के 9 मरीज आए सामने, मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या 122 हुई

मध्य प्रदेश के इंदौर में आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 122 हो गए हैं।
लॉकडाउन के बची दिल्ली पुलिस ने गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया
लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस ने एक गर्भवती महिला को सुरक्षित और समय से अस्पताल पहुंचाकर एक नई मिसाल कायम की। नवजात के पिता ने बताया, "मैंने 108,102,1031 पर फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया फिर मैंने दिल्ली महिला पुलिस को फोन मिलाया और थोड़ी ही देर में उन्होंने गाड़ी भेज दी।"
मुंबई के धारावी में सामने आया कोरोना का एक मामला
मुंबई के धारावी में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आया है। मरीज के बारे में अन्य जानकारी की प्रतीक्षा है। बीएमसी ने कहा है कि धारावी में 14 नए कोरोना रोगी पाए जाने की रिपोर्ट गलत है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
One more #Coronavirus positive case has been reported in Mumbai's Dharavi. Details of the patient awaited. Reports that 14 new patients have been found in Dharavi is not true: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) Sources pic.twitter.com/ZkpEdqXkAt
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वायरस हुई पहली मौत, चार इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना से पहली मौत की खबर है। यह मरीज गंगापुर का था, जो टेस्ट में पॉजिटव पाया गया था। इसी के साथ ही एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसे देखते हुए चार इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिला अधिकारी ने बताया कि शहर के चार इलाकों मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को दो नए पॉजिटिव केस सामने आए है। पहला मामला बजरडीहा इलाके का है, जहां जेद्दा से लौटी महिला पॉजिटिव पाई गई, जबकि दूसरा मामला गंगापुर के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत से जुड़ा है।
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में FSL की टीम भी पहुंची
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में 2300 लोगों के जमा होने के मामले की जांच के लिए मरकज फरेंसिक साइंस लैब (FSL) की भी एक टीम पहुंची है।
Delhi: A team of Forensic Science Laboratory (FSL) has also arrived at #Markaz Nizamuddin for an investigation into the case. pic.twitter.com/c7Rpqno0PS
यूपी के गाजीपुर में कोरोना वायरस के दो और मरीज आए सामने, जिले में कुल मरीजों की संख्या 5 हुई
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के दिलदारनगर के 9 संदिग्धों में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों लोग दिल्ली के निजामुद्दीन जमात में शामिल हो कर वापस आए थे। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दिलदारनगर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिले में अब कोरोना वायरस के कुल पांच मरीज हो गए हैं।
Ghazipur: Two more people have been found positive for #COVID19, taking the total cases in the district to 5, says District Magistrate Om Prakash Arya. With two deaths & 19 cured people, total cases in Uttar Pradesh stand at 227.
दिल्ली: लॉकडाउन के चलते यमुना के जल की गुणवत्ता में सुधार आया
Delhi: Water in Yamuna river looks cleaner as industries remain shut due to #Coronaviruslockdown pic.twitter.com/hdALAqB2ul
एमपी: कांग्रेस नेता दिग्वजय सिंह का सीएम शिवराज को पत्र, सरकारी स्कूलों के बच्चों को उनके घर मिड-डे मील देने की अपील
Madhya Pradesh: Congress leader Digvijaya Singh writes to Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, urging him to ensure mid-day meal to students of govt schools in their homes. #CoronavirusLockdown
हरियाणा: झज्जर एम्स का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने किया दौरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने हरियाणा के एम्स झज्जर का दौरा किया और यहां पर कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, "एम्स झज्जर में कोरोना वायरस मरीजो के लिए डेडिकेटिड फैसिलिटी बनाई गई है। यहां 310 मरीजो के लिए फैसिलिटी है। इसके अलावा अस्पताल में एक पूरे फ्लोर पर 40 आइसोलेशन बेड और 25 ICU की सुविधा है। जो 162 मरीज अभी भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है।"
दिल्ली पुलिस की एक टीम निजामुद्दीन मरकज पहुंची, FIR दर्ज किए जाने के बाद कर रही है जांच
दिल्ली पुलिस की एक टीम निजामुद्दीन मरकज पहुंची है। मरकज में 2300 लोगों के जमा होने के मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस इस मामले क जांच के लिए मरकज पहुंची है।
Delhi: A team of Delhi Police Crime Branch has arrived at Markaz Nizamuddin for an investigation into the case; Around 2300 people were brought out from Markaz on Apr 1. An FIR has been registered against Tablighi Jamaat head Maulana Saad and others under the Epidemic Disease Act pic.twitter.com/NJ6fYLLtwi
दिल्ली एयरपोर्ट पर तब्लीगी जमात से जुड़े मलेशिया के नागरिक पकड़े गए, मलेशिया जाने की फिराक में थे
मलेशिया के 8 तब्लीगी जमात के सदस्यों को आज दिल्ली के आईजीआई इमिग्रेशन विभाग ने मलेशिया के लिए मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट में सवार होने की कोशिश करते हुए पकड़ा। उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
हरियाणा: तब्लीगी जमात से लौटे 4 लोगों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि
हरियाणा में तब्लीगी जमात से लौटे 4 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेवात में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
Haryana: 4 Tablighi Jamaat returnees found positive for COVID19; the total number of positive cases in Mewat is 7: CMO, Mewat
पुणे में 52 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत
A 52-year-old COVID19 patient passes away at Pune's Sassoon Hospital. This is the second death reported in Pune today taking the death toll in Pune district to 4: Pune Health officials. #Maharashtra
दिल्ली पुलिस की अपील शब-ए-बारात के मनाने के लिए अपने घरों से न निकलें बाहर
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते 8/9 अप्रैल को शब-ए-बरात मनाने के लिए अपने घरों से बाहर न निकलें।
दिल्ली में लॉकडाउन के बीच कबूतरों और कौवों को आते-जाते डॉक्टर खिला रहे हैं खाना
दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान जब आम लोगों की आवाजाही पर रोक है और सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति है। ऐसे में दिल्ली के डॉक्टर अपने काम पर आते और जाते वक्त कबूतरों और कौवों को खाना-पानी देने का काम कर रहे हैं।
ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने देश के 6 राज्यों के 10 अस्पतालों में 280 आइसोलेशन बेड देने की योजना बनाई
ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने देश के 6 राज्यों के 10 अस्पतालों में 280 आइसोलेशन बेड देने की योजना बनाई है। HAL बेंगलुरु ICU में 3 बेड और वार्डों में 30 बेड की आइसोलेशन सुविधा दे रहा है। कुल मिलाकर 93 व्यक्तियों को HAL सुविधा में रखा जा सकता है।
देहरादून: भीड़भाड़ वाले इलाके में ड्रोन से नजर रख रही है पुलिस
आईटीडीए के ऑफिसर वैभव शर्मा ने बताया, "देहरादून में भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस इंटेलिजेंस की टीम भी हमारे साथ काम कर रही है। उन्हें हम फीड मुहैया करवा रहे हैं। तीन टीमें अलग-अलग जगह पर काम कर रही हैं। पिछले दो दिनों में हम 50-56 लोकेशन पर निगरानी रखे हुए हैं।"
Uttarakhand Police use drone cameras to keep an eye on public movement in Dehradun amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/1M1H4n8WNe
आंध्र प्रदेश में कोरोन वायरस के 34 नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 226 हुई
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है।
34 new Coronavirus positive cases reported in Andhra Pradesh; The Total number of positive cases in the state rises to 226: Andhra Pradesh Health Department
पुणे के ससून अस्पताल में मृत लाई गई 60 वर्षीय महिला का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया
महाराष्ट्र में ससून अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि 3 अप्रैल को पुणे के ससून अस्पताल में मृत लाई गई 60 वर्षीय महिला का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उनका पिछला कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था।
A 60-year-old woman, who was brought dead at Pune's Sassoon Hospital on April 3, has been found #COVID19 positive. She had earlier tested negative: Sassoon Hospital officials in Maharashtra
पंजाब लॉकडाउन: लुधियाना में राधा स्वामी सत्संग ब्यास जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहा
पंजाब में लॉकडाउन के दौरान लुधियाना में राधा स्वामी सत्संग ब्यास जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहा है। एक सेवादारा ने बताया कि हम पूरे भारत में दिन में करीबन 12 लाख लंच पैक बांट रहे हैं। हम यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। खाना बहुत ही साफ-सफाई के साथ बनाया जाता है।
Punjab: Volunteers prepare food at Radha Soami Satsang Beas centre in Ludhiana to distribute among the needy amid #CoronavirusLockdown. "We distribute 1.25 lakh food packets in Ludhiana & 5.25 lakh packets in Punjab daily," says Dharmendra, a volunteer. pic.twitter.com/dsj7z3Jlza
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत, राज्य में मरने वालों की संख्या 5 हुई
Two COVID19 ( one 60-year-old and one 71-year-old) patients pass away in Chennai, taking the death toll in the state to 5: Tamil Nadu Health Department
गुजरात में कोरोना वायरस से एक और मौत, राज्य में मरने वालों की संख्या 11 हुई
#COVID19 deaths reach 11 in Gujarat, with one more woman succumbing to the disease in Surat today. Positive cases also rise to 122 as 14 fresh cases came into the light today in the state. Maximum 55 cases in Ahmedabad: State Health Department
दिल्ली: AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदा कोरोना संदिग्ध मरीज
दिल्ली में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज आज AIIMS जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया और उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उसकी हालत स्थिर है।
दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के दो और नर्सिंग स्टाफ में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई
दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के दो और नर्सिंग स्टाफ में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इससे पहले, एक डॉक्टर समेत चार कर्मचारी कोरोन पॉजिटिव पाए गए थे।
Two more nursing staff of Delhi State Cancer Institute have been tested positive for #COVID19. Earlier, four staff including a doctor were found positive at the hospital.
24 घंटे के अंदर कश्मीर में 9 आतंकी मारे गए, एक जवान शहीद, दो गंभीर रूप से घायल
आर्मी सूत्रों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में 9 आतंकवादी मार गिराए हैं। कल 4 आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के बटपुरा में मार गिराए और 5 अन्य को केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मार गिराया। केरन सेक्टर में मारे गए आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस ऑपरेशन में एक जवान शहीद हो गया है और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
9 terrorists killed by Indian Army in last 24 hrs in Kashmir valley. While 4 terrorists were killed y'day in Batpura in South Kashmir,5 other terrorists eliminated along LoC in Keran sector. Terrorists killed in Keran sector were trying to infiltrate from across LoC: Army sources pic.twitter.com/bmm2aEBMzA
त्रिवेंद्रम: सरकार द्वारा चलाई जा रही सुपर मार्केट से लोगों को घरों तक मिल रहा सामान
त्रिवेंद्रम में केरल सरकार द्वारा चलाई जा रही त्रिवेणी सुपर मार्केट ने 12 गतिशील सुपर मार्केट शुरू की हैं। यह लॉकडाउन में लोगों तक जरूरी सामान पहुंचा रही हैं। अब यह जरूरी सामान की होम डिलीवरी भी कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के तीन और मरीज हुए ठीक
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 3 और मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। अब तक कुल 10 मरीजों में से 7 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में 12 घंटे में कोरोना के 302 नए केस आए सामने, अब तक 77 की मौत, कुल मरीजों की संख्या 3300 के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 302 नए मामले सामने आ हैं। इसके साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3374 हो गई है। अब तक कोरोना से 77 लोगों की जान जा चुकी है। 267 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
राजस्थान में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए, राज्य में मरीजों की संख्या हुई
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं। (तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है) अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या 210 है।
6 new positive cases (including 1 Tablighi Jamaat returnee) of Coronavirus reported in the state; the total number of positive cases in the state now stands at 210: Rajasthan Health Department
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में उम्मीद वेल्फेयर सोसाइटी ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों का मुफ्त में हेल्थ चेकअप किया
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में उम्मीद वेल्फेयर सोसाइटी ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों का मुफ्त में हेल्थ चेकअप किया और दवाइयां दी। सोसाइटी के चेयरमैन डॉ.सुखबीर सिंह ने बताया, "मैंने 200 मरीजो का चेकअप किया है। प्रशासन की तरफ से खाना तो मिल रहा है तो हमने सोचा कि दवाइयां दी जाएं।"
Jammu & Kashmir: NGO Ummeed Welfare Society provides medicines & health check-up free of cost to labourers in Poonch amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/Mtq4xrbCKS
उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन से गंगा के जल की गुणवत्ता में काफी सुधार
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन से गंगा के जल की गुणवत्ता में काफी सुधार आया है। प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद सारी इंडस्ट्री बंद हो गईं हैं, जिससे लॉकडाउन के बाद गंगा के जल की गुणवत्ता में 40 से 50 फीसदी तक सुधार आया है।
# Water quality of River Ganga in Kanpur improves as industries are shut due to #Coronaviruslockdown. As per Dr PK Mishra, Professor at Chemical Engineering&Technology, IIT-BHU,Varanasi, there has been 40-50% improvement in quality of water in Ganga pic.twitter.com/9uYInk01ji
मथुरा: तब्लीगी जमानत से लौटे 30 में से 23 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 7 की रिपोर्ट का इंतजार
Out of total 30 Tablighi Jamaat returnees 23 test negative for Coronavirus, reports of 7 returnees awaited: Mathura Health department
लखनऊ का कैंटोनमेंट इलाका 48 घंटे के लिए सील, 12 जमातियों में कोरोना की पुष्टि के बाद फैसला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैंटोनमेंट इलाके को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। तब्लीगी जमात से लौटे 12 लोगों में कोरोना वायरस की पष्टि के बाद यह फैसला लिया गया है। इस इलाके में सिर्फ क्विक रिस्पॉन्स टीम और चिकित्सा टीमों को क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति है।
Lucknow Cantonment area sealed for 48 hours after 12 Tablighi Jamaat returnees in Sadar Bazaar area tested positive for COVID19. Only Quick Response Teams and medical teams to be allowed entry into the area.
गाजियाबाद में कोरोना वायरस के अब तक 23 मामले आए सामने, इलाज के बाद 3 को मिली छुट्टी
The total number of Coronavirus cases in the district is 23 including 3 discharged/cured patients: Chief Medical Officer, Ghaziabad
यूपी: लखनऊ के KGMU में कोरोना वायरस के 16 नए मामले आए सामने
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मुताबिक,16 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।
16 people have tested positive for #Coronavirus: King George's Medical University (KGMU), Lucknow
यूपी: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 8 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या 58 हुई
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हैं।
The total number of COVID19 positive cases in Gautam Budh Nagar district rises to 58 including 8 fresh positive cases: District Surveillance Officer, Gautam Budh Nagar
आगरा में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आए सामने
आगरा में 3 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। (ये पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए)। इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48 हो गई है।
3 more people (contacts of earlier positive cases) in Agra test positive for COVID19, taking the total number of positive cases in the district to 48: Agra District Magistrate Prabhu N Singh
मुंबई की बायकुल्ला सब्जी मंडी में आज सुबह भीड़ देखी गई
मुंबई की बायकुल्ला सब्जी मंडी में आज सुबह भीड़ देखी गई। यहां पर लोग सामाजिक दूरी को नजरअंदाज करते दिखे।
दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से अखबार की बिक्री में काफी कमी आई
दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से अखबार की बिक्री में काफी कमी आई है, जिससे विक्रेताओं को काफी नुकसान हो रहा है। एक विक्रेता ने बताया कि हॉकर्स की बहुत कमी है। ग्राहक भी डरे हुए हैं। अखबार नहीं ले रहे हैं। 2 दिन अखबार डाल रहे हैं 2 दिन नहीं डाल रहे, इसलिए हमें पैसे की कोई उम्मीद नहीं है।
पाकिस्तान में कल तक कोरोना वायरस के अब तक 2818 मामले आए सामने, 41 की मौत
पाकिस्तान में कल तक कोरोना वायरस के 2818 मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें 1131 मामले पंजाब में हैं, 839 सिंध में, 383 खैबर पख्‍तूनख्‍वा में, 175 बलूचिस्तान में, 193 गिलगित बाल्टिस्तान में, 75 इस्लामाबाद में और 12 पीओके में। पाकिस्तान में कोरोना की वजह से अब तक 41 मरीजो की मौत हो चुकी है
देश में कोरोना का कहर जारी, CRPF के अधिकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि, DG ने खुद को किया क्वारंटाइन
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इस बीच सीआरपीएफ के एक अधिकारी को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद अधिकारी से संपर्क में आए तमाम लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है। सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने भी खुद को ऐहतियात के तौर पर क्वारनटीन में रखने का फैसला लिया है।
Except for the Chief Medical Officer of CRPF who tested COVID19 positive &is undergoing treatment, none in the chain ahead have shown any symptoms. However, the DG as a precautionary measure has advised all concerned to restrict their movements and strictly work from home: CRPF pic.twitter.com/O8Nxf2Pklz

अन्य समाचार