मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सुबह में शहर में लगने वाली सब्जी मंडियां लॉकडाउन को हर दिन चुनौती पेश कर रही है। क्यूआरटी के जवान मंडी में आने वाले को खदेड़ते और उस पर डंडे बरसाते हैं। हालांकि क्यूआरटी जवानों के लौटते ही फिर से दुकानें सजने लगती हैं। लॉकडाउन को पूरी तरह लागू कराने को लेकर एसएसपी ने क्यूआरटी की आठ विशेष टीमें गठित की हैं। इन टीमों की घुड़दौड़ वैसे तो दिन भर चलती है लेकिन सुबह-शाम काफी बढ़ जाती है।
बंद के बाद भी खुली नई बाजार सब्जी मंडी
नगर निगम ने शारीरिक दूरी नहीं बनाए जाने पर नई बाजार सब्जी मंडी को बंद कर दिया है। इस आदेश की अवहेलना कर शनिवार को नई बाजार में दुकानें लगाई गई। वहां बड़ी संख्या में खरीदार भी जुटे। इसकी सूचना पर पहुंची स्पेशल क्यूआरटी टीम ने सभी को खदेड़ दिया। वहां से नहीं भाग रहे लोगों पर डंडे भी बरसाए। जब ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की चेतावनी दी गई तब भीड़ तितर-बितर हुई।
इन बाजारों की भीड़ चुनौती
गोला और अंडी गोला मंडी के गल्ला बाजार में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसके अलावा सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट रोड, अघोरिया बाजार, बैरिया, भगवानपुर, लक्ष्मी चौक व फरदो गोला सहित अन्य क्षेत्रों की सब्जी मंडी में सुबह-शाम भीड़ रहती है। यहां की भीड़ से निबटना भी पुलिस के लिए चुनौती है।