हिमाचल प्रदेश : BJP ने पार्टी कार्यकर्ताओं से की अपील, कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए राहत कोष में करें दान

कोरोना वायरस ने पूरे देश में फैल चुका है और वायरस से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील कर कहा है कि वह कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर फंड और एचपी कोविड-19 सॉलिडैरिटी रिस्पांस फंड में दाने दें और जनता को भी इस बाबत प्रेरित करें।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। राजीव बिंदल ने कहा, "युवा मोर्चा एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वयं भी दान दें व जनता को भी प्रेरित करें।" उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड और एचपी कोविड-19 सॉलिडैरिटी रिस्पांस फंड में दान की राशि सौ रुपये से लेकर दानदाताओं की क्षमता के अनुसार दी जा सकती है।
भाजपा को राष्ट्रहित पार्टी बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ बिंदल ने कहा, "आज वैश्विक महामारी करोनावायरस से लड़ना ही राष्ट्रहित है, इसी श्रृंखला में 6 अप्रैल को भाजपा अपने स्थापना दिवस पर महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ता बहनों को बूथ स्तर तक संपर्क बनाते हुए यह सुनिश्चित करने को कहेगी कि हर घर में महिलाएं अपने परिवारजनों के उपयोग के लिए मास्क बनाएं क्योंकि मास्क बनाने की विधि बेहद साधारण है।"
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के 2 नर्सिंग स्टाफ कोरोना संक्रमित, अब तक कुल 6 मामले आए सामने
उन्होंने कहा कि आयोग्य सेतु ऐप को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी और इस एप को बूथ स्तर पर बड़ी मात्रा में कार्यकर्ता एवं जनता से डाउनलोड करवाया जाएगा। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने कहा,"इस एप के माध्यम से करोनावायरस के प्रति निरंतर जानकारी मिलती रहती है और इससे महामारी को लेकर सेल्फ एसेसमेंट भी किया जा सकता है।

अन्य समाचार