सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है डेलगोना कॉफी, इस आसान तरीके से आप भी बनाएं घर पर

लॉकडाउन के चलते सभी लोग घर में फ्री हैं। इस दौरान सभी लोग नई-नई डिश ट्राइ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सभी लोग अपनी डिश की फोटोज शेयर कर रहे हैं। इन दिनों एक नई कॉफी ट्रेंड कर रही है। इस कॉफी का नाम है डेलगोना कॉफी। इस कॉफी को बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है आप इसे आसानी से बना सकते हैं। कहा जा रहा है कि यह दक्षिण कोरिया में बनाई जाने वाली कोल्ड कॉफी है। जो इस समय भारत में ट्रेंड हो रही है। तो आइए आपको बताते हैं घर में ही डेलगोना कॉफी बनाने का आसान तरीका।

सामग्री
2 चम्मच कॉफी 2 चम्मच चीनी 2 चम्मच गर्म पानी 1 कप दूध कुछ बर्फ के टुकड़े
बनाने की विधि डेलगोना कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे से बाउल में कॉफी, चीनी और गर्म पानी को मिला लें। हैंड मिक्सर की मदद से इसे 3-5 मिनट तक अच्छी तरह बीट कर लें। इसे तब तक बीट करें जब तक यह ब्राउन कलर की ऐर गाढ़ी नहीं हो जाती है। अब एक गिलास में दूध और कुछ बर्फ के टुकड़े डालें। अब धीरे-धीरे कॉफी के मिक्सचर को गिलास में ऊपर से डांले। आपकी डेलगोना कॉफी तैयार है।

अन्य समाचार